________________
राजपूताने के जैन वीर
१००
नाम से प्रसिद्ध है।
पूजा के योग्य तू है, वणिक सजिव श्री शक्ति की मूर्ति तू है । है आहा! धन्य तेरा: वह धन, जननी भक्ति की मूर्ति तू है ॥
·
तुझ से स्वामी भक्ति : चतुर मंत्री वर आत्मा त्यागी वीरः । भारत में क्या दुर्लभ है इस वसुधा में भी धार्मिक धीर । --श्री ढोचनमसाद पाण्डेस
XXXX91.9%
१ [१ मार्च सन् ३० ]
<XXXXXX
S
जीवाशाह
"महाराणा प्रतापसिंहका प्रधान मंत्री भामाशाह था । महाराणा अमरसिंह के समय तीन वर्ष तक वही प्रधान बना रहा । वि० सं० १६५६ माघ सुदी ११ ( ई० स० १२०० ता० १६ जनवरी) को भामाशाह का देहान्त हुआ । उसके पीछे महाराणा ने उसके पुत्र जीवाशाह को अपना प्रधान बनाया। सुलह होने पर कुँवर : कर्णसिंह जब बादशाह जहाँगीर के पास अजमेर गया, उस समय यह राजभक्त प्रधान जीवाशाह भी उसके साथ था । " +
२६ अक्टूबर सन् ३२