________________
मुख्य मन्त्री राजस्थान
जयपुर
सन्देश
यह प्रसन्नता का विषय है कि राजस्थान जैन सभा द्वारा महावीर जयन्ती स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है।
मुझे बताया गया है कि सभा सन् 62 से यह स्मारिका प्रति वर्ष प्रकाशित करती आ रही है। स्मारिका में भगवान महावीर के उपदेश, जैन दर्शन एवं साहित्य पर गवेषणापूर्ण लेख प्रकाशित किये जायेंगे।
हमारे देश में भगवान महावीर की 2500 वीं जयन्ती अभी मनाई गई है। इस दौरान प्रभूत मात्रा में जैन दर्शन और भगवान महावीर के सिद्धान्तों पर साहित्य प्रकाशित किया गया है। आपकी स्मारिका इस शृंखला में एक उपयोगी कड़ी सिद्ध होगी, यह मेरी कामना है।
मैं भापके प्रकाशन की सफलता चाहता हूं।
हरिदेव जोशी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org