________________
सर्वज्ञ शब्दका अर्थ
6:
मुझसे क्या पूछते हो ? आपतो सब जानते हो ।"
यहाँ पर भी जानने का विषय त्रिकाल त्रिलोक नहीं किन्तु
[ १४०
उतना ही विषय है जितना पूछने से जाना जा सकता है। वह सब शास्त्रों का विद्वान है "
66
यहाँ भी 'सब' शास्त्रों का अर्थ वर्तमान में प्रचलित सब शास्त्र हैं, न कि त्रिकालत्रिलोक के सब शास्त्र ।
“ उसके पास जाओ; वह तुम्हें सब देगा " ।
यहाँ ' सब' का अर्थ इच्छित आवश्यक और सम्भव वस्तु है न कि त्रिकाल त्रिलोक के सकल पदार्थ |
(L
कोई भला दामाद श्वसुर से कहे कि, आपने क्या नहीं दिया ? सब कुछ दिया ।"
यहाँ पर भी 'सब' का अर्थ श्वसुर के देने योग्य वस्तुएँ हैं, न कि त्रिकालत्रिलोक के अनन्त पदार्थ ।
और भी बीसों उदाहरण दिये जा सकते हैं, जिनसे मालूम होगा कि " सब " शब्दका अर्थ त्रिकालत्रिलोक नहीं, किन्तु इच्छित वस्तु है । हमें जितने जानने की या प्राप्त करने की आवश्यकता है उतने को ही 'सब' कहते हैं। जिसने उतना जाना या दिया, उसको सर्वज्ञ या सर्वदाता कहने लगते हैं । ऊपर मैंने बालचाल के उदाहरण दिये हैं परन्तु शास्त्रों में भी इस प्रकार के उदाहरण पाये जाते हैं । नीतिवाक्यामृत में लिखा है----
लोकव्यवहारज्ञो हि सर्वज्ञ : ' - - लोक व्यवहार को जाननेवाला ( अच्छी तरह जाननेवाला ) सर्वज्ञ है ।