Book Title: Bauddh Parampara Me Prachalit Mudraoka Rahasyatmak parishilan
Author(s): Saumyagunashreeji
Publisher: Prachya Vidyapith
View full book text
________________
अध्याय-6
बारह द्रव्य हाथ मिलन सम्बन्धी मुद्राओं का
प्रभावी स्वरूप
बारह द्रव्य हाथ मिलन (Twelve elemental 'Hand clasps') संबंधी मुद्राओं का बौद्ध परम्परा में विशेष स्थान है। यह शीर्षक बौद्ध धर्मगुरुओं और श्रद्धालुओं द्वारा दोनों हाथों को मिलाने की कुछ विशिष्ट मुद्राएँ दर्शाता है। जिनका स्वरूप इस प्रकार है1. बिहररै सत-गस्सहौ मुद्रा ___ जापान में यह मुद्रा उपर्युक्त नाम से एवं 'हंजकुगोशोचकु' नाम से जानी जाती है। भारत में इस मुद्रा का नाम 'विपरयस्त' मुद्रा है। यह तान्त्रिक मुद्रा
बिहररै सत-गस्साठी मुद्रा