Book Title: Agam 06 Ang 06 Gnatadharma Sutra Part 01 Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Shreechand Surana, Surendra Bothra, Purushottamsingh Sardar
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
( १०२ )
ज्ञाताधर्मकथांग सूत्र
COM
RANDO
agar
RADHANA
स्नानादि कर वस्त्राभूषण पहनकर मेघकुमार की माता उस पालकी पर चढ़कर मेघकुमार के दाहिनी ओर आसन पर आ बैठीं। मेघकुमार की धाय-माता भी तैयार हो रजोहरण, पात्र आदि लेकर उनके बाईं ओर के आसन पर बैंठीं। THE GREAT RENUNCIATION ____109. The attendants felt honoured to bring this palanquin. Megh Kumar ascended the palanquin and sat on a throne facing the east.
Getting ready and attired ceremoniously, Megh Kumar's mother too ascended the palanquin and took a seat to the right of Megh Kumar. The governess of Megh Kumar also got ready and carrying the ascetics broom and pots took her seat on his left.
सूत्र ११०. तए णं तस्स मेहस्स कुमारस्स पिट्ठओ एगा वरतरुणी सिंगारागारचारुवेसा संगय-गय-हसिय-भणिय-चेट्ठिय-विलास-संलावुल्लाव-निउणजुत्तोवयारकुसला, आमेलग-जमल-जुयल-वट्टिय-अब्भुन्नय-पीण-रइय-संठियपओहरा, हिमरययकुन्देन्दुपगासं सकोरंटमल्लदामधवलं आयवत्तं गहाय सलीलं ओहारेमाणी
ओहारेमाणी चिट्ठइ। __तए णं तस्स मेहस्स कुमारस्स दुवे वरतरुणीओ सिंगारागारचारुवेसाओ जाव कुसलाओ सीयं दुरूहंति, दुरूहित्ता मेहस्स कुमारस्स उभओ पासं नाणामणि-कणग-रयणमहरिह-तवणिज्जुज्जलविचित्तदंडाओ चिल्लियाओ सुहुमवरदीहवालओ संख-कुंद-दगरयअ-महियफेणपुंजसन्निगासाओ चामराओ गहाय सलील ओहारेमाणीओ ओहारेमाणीओ चिट्ठति।
सूत्र ११0. फिर आकण्ठ सजी हुई, सुन्दर वस्त्र, गति, हास्य, वचन, चेष्टा, विकास वाली; बातचीत में निपुण, और व्यवहार कुशल एक युवती जिसकी देह सुन्दर थी और पयोधर उन्नत थे, अपने हाथ में हिम, चाँदी, कुंद के फूल और चन्द्रमा के समान सफेद आभा वाला कोरंट फूलों की मालाओं से संजा छत्र लिए मेघकुमार के पीछे खड़ी हो गई।
फिर आकण्ठ सजी हुई (पूर्व सम) दो युवतियाँ पालकी पर चढ़ीं। वे अपने हाथों में मणि, सोना और रत्नों से जड़ी, चमकदार और अद्भुत इंडी वाले और जगमग करते, श्रेष्ठ पतले और लम्बे, चाँदी तथा मथे हुए अमृत के झाग जैसे सफेद चामर लिए मेघकुमार के दोनों ओर खड़ी हो गईं।
110. After this came a beautiful young maid having perfect figure and firm breasts; attractively dressed and richly embellished with
Pamma
का
(102)
JNĀTĀ DHARMA KATHĂNGA SŪTRA
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org