________________ Acarya Gunabhadra's Atmanusasana': करोतु न चिरं घोरं तपः क्लेशासहो भवान् / चित्तसाध्यान् कषायारीन् न जयेद्यत्तदज्ञता // 212 // अर्थ - यदि तू कष्ट को न सह सकने के कारण घोर तप का आचरण नहीं कर सकता है तो न कर। परन्तु जो कषायादिक मन से सिद्ध करने योग्य हैं - जीतने योग्य हैं - उन्हें भी यदि नहीं जीतता है तो वह तेरी अज्ञानता है। If you do not observe severe austerities (tapa) because of your inability to endure hardships, let it be. However, if you do not subjugate passions (kasaya), etc., which are conquered through the control of the mind, then it is your ignorance.