________________ Pancastikaya-samgraha लोक और अलोक में आकाश-द्रव्य रहता है। धर्म-द्रव्य और अधर्म-द्रव्य से लोकाकाश व्याप्त है, अर्थात् धर्म और अधर्म ये दोनों द्रव्य लोकाकाश में फैल रहे हैं। जीव और पुद्गल द्रव्य की प्रतीति से काल-द्रव्य तिष्ठ रहा है। बाकी रहे जीव-द्रव्य और पुद्गल-द्रव्य - ये लोकाकाश में हैं। The substance of space (akasa dravya) pervades the whole of the universe (loka) and the non-universe (aloka). The substances of medium-of-motion (dharma dravya) and the medium-of-rest (adharma dravya) pervade the universe-space (lokakasa). Denoted by transformations in the soul (jiva) and the matter (pudgala), the substance of time (kala dravya), together with the substances of the soul (jiva dravya) and the matter (pudgala dravya), are in the universe-space (lokakasa). द्रव्यों का मूर्त-अमूर्तपना और चेतन-अचेतनपना - The corporeal and incorporeal nature and conscious and non-conscious nature of substances - आगासकालजीवा धम्माधम्मा य मुत्तिपरिहीणा / मुत्तं पुग्गलदव्वं जीवो खलु चेदणो तेसु // 97 // आकाशकालजीवा धर्माधर्मौ च मूर्तिपरिहीनाः / मूर्तं पुद्गलद्रव्यं जीवः खलु चेतनस्तेषु // 17 // अन्वयार्थ - [आकाशकालजीवाः ] आकाश, काल, जीव, [धर्माधर्मी च] धर्म और अधर्म [ मूर्तिपरिहीनाः ] अमूर्त हैं, [ पुद्गलद्रव्यं मूर्ती ] पुद्गलद्रव्य मूर्त है। [ तेषु ] उनमें [ जीवः ] जीव [ खलु] वास्तव में [चेतनः ] चेतन है। . . . . . . . . . . . . . . . 186