________________ Pancastikaya-samgraha At the conclusion of this worthy endeavour I adore and worship the Lotus Feet of Lord Sitalanatha, the tenth Tirthankara, for continued propitiousness: Acarya Samantabhadra's Svayambhustotra: न शीतलाश्चन्दनचन्द्ररश्मयो न गाङ्गमम्भो न च हारयष्टयः / यथा मुनेस्तेऽनघवाक्यरश्मयः शमाम्बुगर्भाः शिशिरा विपश्चिताम् // (10-1-46) हे भगवन् ! आप ज्ञानी (श्री शीतलनाथ भगवान्) की वीतरागमई जल से भरी हुई व पाप-रहित निर्दोष वचन रूपी किरणें भेद-ज्ञानी जीवों को जैसी शीतलता या सुख-शान्ति देने वाली होती हैं उस प्रकार संसार-ताप हरण करने वाली न चन्दन है, न चन्द्रमा की किरणें हैं, न गंगा नदी का जल है और न ही मोतियों की मालाएँ हैं। O Lord Sitalanatha! The rays of your unblemished words, bathed in the cool water of passionless and ineffable peace, are more soothing to the aspirant after Truth than the paste of sandalwood, the rays of the moon, the water of the Ganges and the garland of pearls. . . . . . . . . . . . . . . . 332