________________ Pancastikaya-samgraha Acarya Kundakunda's Pravacanasara: वदिवददो तं देसं तस्सम समओ तदो परो पुव्वो / जो अत्थो सो कालो समओ उप्पण्णपद्धंसी // 2-47 // जो आकाश का एक प्रदेश है उसमें मंद गमन से जाने वाले पुद्गल-परमाणु को जितना कुछ सूक्ष्मकाल लगे वह 'समय' नामा पर्याय कहा जाता है। उस पर्याय से आगे तथा पहले जो नित्यभूत पदार्थ है वह कालनामा द्रव्य है, 'समय' उत्पन्न और प्रध्वंस वाला है। The time taken by the indivisible atom of matter (pudgalaparamanu) in traversing slowly one space-point (pradesa) of the space (akasa) is the mode (paryaya) of time (kala), called the 'samaya' (the smallest, indivisible unit of time). The eternal substance (dravya) that continues to exist before and after the mode (paryaya), called the 'samaya', is the substance of time (kala dravya). The mode (paryaya), i.e., the 'samaya', undergoes origination and destruction. निश्चयकाल का स्वरूप - The substance of time (niscaya-kala) - ववगदपणवण्णरसो ववगददोगंधअट्ठफासो य / अगुरुलहुगो अमुत्तो वट्टणलक्खो य कालो त्ति // 24 // व्यपगतपंचवर्णरसो व्यपगतद्विगन्धाष्टस्पर्शश्च / अगुरुलघुको अमूर्तो वर्तनलक्षणश्च काल इति // 24 // अन्वयार्थ - [ काल इति] काल (निश्चयकाल) [ व्यपगतपंचवर्णरसः] पाँच वर्ण और पाँच रस रहित, [ व्यपगतद्विगन्धाष्टस्पर्शः च ] दो गन्ध और . . . . . . . 52