________________
वांकी (कच्छ) चातुर्मास प्रवेश,
१९-७-१९९९, सोमवार आषा. सु. ७
दीक्षा- दाता कैसे होने चाहिये ? दीक्षा देने के लिए तो हम शीघ्रता करते हैं परन्तु गुरु बनने की हमारी योग्यता है कि नहीं यह देखना चाहिये ।
दीक्षा अंगीकार करनेवाले में १६ गुण होने चाहिये । यदि १६ गुण हों तो शत-प्रतिशत सफलता मोक्ष निश्चित है | भगवान की दीक्षा अंगीकार करनेवालों को यदि मोक्ष प्राप्त न हो तो क्या चोर - लूटेरे को प्राप्त होगा ?
गुरु ने कृपा करके अल्प गुण होने पर भी दीक्षा प्रदान की हो तो उस कमी को पूर्ण करना कोई कठिन बात नहीं हैं । चन्द्रमा १६ कलाओं से पूर्ण बनता है । १६ आनों से रूपया बनता है, उस प्रकार १६ गुणों से युक्त दीक्षार्थी बनता हैं ।
दीक्षार्थी के १६ गुण :
२.
१. आर्यदेश समुत्पन्न: : आर्यदेश में उत्पन्न हो । शुद्धजाति - कुलान्वित: : शुद्ध जाति एवं कुल में उत्पन्न हो ।
―
३.
क्षीणप्रायः कर्ममल: : क्लिष्ट कर्म-मल जिसका क्षीण ( कहे कलापूर्णसूरि १ *****
***** ४७