________________
* मिथ्यात्व
इस्लाम धर्म की किताब में भी लिखा है:
[ ५३६
एसाली मुजरक वजात मुतसरे फवी इल्लात ।
श्रर्थात् जीव दर्यात करने वाला है, अपने आपसे कब्जा रखने वाला साथ औजार के |
इसलिए जो जीव इस संसार में सुख-दुःख भोगता है, सो अपने संचित कर्मो के अनुसार ही जानना । औरों का तो कहना ही क्या है, किन्तु ब्रह्मा विष्णु, महादेव, सूर्य, चन्द्र, राजा आदि सभी कर्माधीन होकर सुख-दुःख भोगते हैं । भर्तृहरि ने कहा है:
ब्रह्मा येन कुलालवन्नियमितो ब्रह्माण्डभाण्डोदरे, विष्णुर्येन दशावतारगहने क्षिप्तो महासंकटे । रुद्रो येन कपालपाणिपुटके भिक्षाटनं कारितः, सूर्यो यति नित्यमेव गगने तस्मै नमः कर्मणे ॥
अर्थात् - जिनको लोग कर्ता-धर्चा - हर्त्ता मानते हैं, वे स्वयं कर्माधीन होकर दुःख के भागी बने। जैसे ब्रह्माजी को मनुष्यों के शरीर रूप बरतन बनाने का प्रयास करना पड़ा । विष्णु को दस अवतार धारण करने का महान् संकट सहना पड़ा। शिवजी को मनुष्य की खोपड़ी हाथ में लेकर भीख माँगने के लिए भटकना पड़ा । सूर्य को प्रतिदिन भ्रमण करने का कष्ट उठाना पड़ता है। जिसने ब्रह्मा आदि की ऐसी गति बनाई, उस कर्म को ही नमस्कार है !
प्रश्न- जब जीव शुभ कर्म करके सुखी होने में समर्थ है तो फिर अशुभ कर्म करके दुःखी क्यों होता है ? दुःख तो किसी को भी प्रिय नहीं है ?
उत्तर - अज्ञान से तथा मोह के उदय की प्रबलता से । वकील, बैरिस्टर आदि बुद्धिमान लोग जानते हैं कि मदिरापान करने से मूर्ख बनना पढ़ता है, फिर भी वे मदिरापान करते हैं और पागल बनते हैं । न्यायाधीश मदिरा पीने वाले को सजा देता है और वह स्वयं ब्रांडी की बोतल गटक जाता है। इसी से समझा जा सकता है कि मोह की गति बड़ी प्रबल होती