________________
® सागारधर्म-श्रावकाचार 8
[८०१
(२) व्रतप्रतिमा (वयपडिमा)-दो महीने पर्यन्त सम्यक्त्वपूर्वक बारह ब्रतों का निर्मल-निरतिचार रूप से पालन करे। किसी भी अतिचार का सेवन न करे और बेले-बेले पारणा करे।
(३) सामायिक प्रतिमा (सामाइयपडिमा)-तीन महीने तक सम्यक्त्व और व्रतपूर्वक प्रातः मध्याह्न और सायंकाल बत्तीस दोषों से रहित सामायिक करे और तेले-तेले का पारणा करे ।
(४) पौषधप्रतिमा (पोसहपडिमा)-चार मास पर्यन्त, सम्यक्त्व, व्रत, और सामायिकपूर्वक, पौषध के पूर्वोक्त १८ दोषों से बच कर प्रतिमास छह पौषधोपवास करे । चौले-चौले पारणा करे ।
(५) नियम प्रतिमा-पाँच महीने पर्यन्त, सम्यक्त्व, व्रत, सामायिक और पौषधोपवासपूर्वक पाँच प्रकार के नियमों का समाचरण करे। पाँच नियम यह हैं-(१) बड़ा स्नान न करना (२) क्षौर (हजामत) न करना (३) पैरों में जूता आदि न पहनना (४) धोती की एक लांग खुली रखना (५) दिन में ब्रह्मचर्य का पालन करना । पंचोले-पंचोले पारणा करे ।
(६) ब्रह्मचर्यप्रतिमा–छह महीना तक, सम्यक्त्व, व्रत, सामायिक, पौषध और नियमपूर्वक नव वाड़ों से युक्त अखण्ड ब्रह्मचर्य का पालन करना और छह-छह उपवासों का पारणा करना ।
(७) सचित्तत्यागप्रतिमा-सात मास तक, सम्यक्त्व, व्रत, सामायिक, पौषध, नियम और ब्रह्मचर्य के साथ, सब प्रकार की सचित्त वस्तुओं के उपभोग-परिभोग का परित्याग करे और सात-सात उपवास का पारणा करे ।
(८) प्रारम्भत्यागप्रतिमा-आठ मास तक, सम्यक्त्व, व्रत, सामायिक, पौषध, नियम, ब्रह्मचर्य और सचित्तत्याग के साथ पृथ्वीकाय आदि छहों कायों का स्वयं प्रारम्भ करने का त्याग करे और आठ-आठ उपवासों का पारणा करे।