________________
उपोद्घातः
तिरियं भागं जाणइ।"
अष्टमः-पश्यकशक्तविकास:----'अण्णहा णं पासए
परिहरेज्जा।'३ 'से हु एगे संविद्धपहे मुणी, अण्णहा लोगमुवेहमाणे ।
नवमः-प्रतिपक्षभावना-'लोभं अलोभेण दुगंछ-
माणे।" दशमः—अकर्मसाधना-'एस अकम्मे जाणति-
पासति । एकादश:---अशौचानुप्रेक्षा-'जहा अंतो तहा बाहि,
जहा बाहिं तहा अंतो।" 'अंतो अंतो पूतिदेहतराणि पासति पुढोवि सवंताई।''
द्वादशः- अनन्यदशनम्-'ज अणण्णदसा, स अणण्णा-
रामे, जे अणण्णारामे, से अणण्णदंसी।"
त्रयोदशः-आतंकदर्शनम्-'आयंकदंसी ण करेति
पावं।" चतुर्दश:-निष्कर्मदर्शनम्-'पलिच्छिदिया णं णिक्क-
म्मदंसी।
ऊर्ध्वभाग को जानता है और तिरछे भाग को
जानता है।' आठवां उपाय है-द्रष्टाशक्ति का विकास-'अध्यात्म तत्त्वदर्शी
पुरुष वस्तुओं का परिभोग अन्यथा करे-जैसे अध्यात्म के तत्त्व को नहीं जानने वाला करता है, वैसे न करे ।' 'केवल वही अपने पथ पर आरूढ़ रहता है जो लोक को भिन्न दृष्टि से देखता है
लोक-प्रवाह की दृष्टि से नहीं देखता।' नौवां उपाय है-प्रतिपक्षभावना का विकास-'अलोभ से लोभ को
पराजित कर देना।' दसवां उपाय है-अकर्म साधना-'वह अकर्म होकर जानता
देखता है।' ग्यारहवां उपाय है---अशौच-अनुप्रेक्षा-'यह शरीर जैसा भीतर है,
वैसा बाहर है और जैसा बाहर है वैसा भीतर है।' 'इस अशुचि शरीर के भीतर से भीतर पहुंच कर शरीर-धातुओं को देखता है और झरते हुए
विविध स्रोतों को भी देखता है।' बारहवां उपाय है-अनन्यदर्शन--'जो अनन्य को देखता है, वह
अनन्य में रमण करता है और जो अनन्य में रमण
करता है, वह अनन्य को देखता है।' तेरहवां उपाय है-आतंकदर्शन-हिंसा में आतंक देखनेवाला पुरुष
परम को जानकर पाप नहीं करता।' चौदहवां उपाय है-निष्कर्मदर्शन--'संयम और तप के द्वारा
राग-द्वेष को छिन्न कर पुरुष निष्कामदर्शी----
आत्मदर्शी हो जाता है।' पन्द्रहवां उपाय है-परमदर्शन-तीन विद्याओं का ज्ञाता परम को
जानता है।'
'लोक में परम को देखना"।' सोलहवां उपाय है आत्म-समाधि-'जैसे अग्नि जीर्ण काष्ठ को
शीघ्र जला देती है, वैसे ही समाहित आत्मा वाला तथा अनासक्त पुरुष कर्म-शरीर को प्रकंपित, कृश
और जीर्ण कर देता है।' सतरहवां उपाय है-निरुद्ध-आयुष्क-संप्रेक्षा---'यह आयु सीमित है,
इसकी संप्रेक्षा कर।' अठारहवां उपाय है-प्रकंपन-दर्शन-'तू देख, यह लोक चारों
ओर प्रकंपित हो रहा है।'
११. वही, ३३३३ । १२. वही, ३१३८ । १३. वही, ४।३३। १४. वही, ४१३४॥ १५. वही, ४।३७ ।
पञ्चदशः-परमदर्शनम्-'तम्हा तिविज्जो परमंति
णच्चा । 'लोयंसी परमदंसी।१२
षोडश:-आत्मसमाधि:--'जहा जुण्णाई कट्ठाई हव्व
वाहो पमत्थति, एवं अत्तसमाहिए अणिहे।३
सप्तदशः-निरुद्धायुष्कसंप्रेक्षा-'इमं णिरुद्धाउयं
संपेहाए ।१४ अष्टादश:-प्रकम्पनदर्शनम्--'लोयं च पास विप्फंद-
माणं ।'५ १. आयारो, २।१२५॥
६. वही, २।१२९ । २. वही, २।११८ ।
७. वही, २।१३०। ३. वही, ५५०॥
८. वही, २०१७३। ४. वही, २॥३६॥
९. वही, ३३३ । ५. वही, २।३७ ।
१०. वही, ३।३५ ।
Jain Education international
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org