________________
की व्याख्या अतिसूक्ष्म है।
आवलिका : असंख्यात समय की एक आवलिका होती है।
मुहूर्त : एक करोड, सतसठ लाख, सत्तहत्तर हजार, दो सौ सोलह (१,६७, ७७, २१६) से कुछ अधिक आवलिकाओं का एक मुहूर्त होता है । अथवा २ घडी (४८ मिनट) का भी एक मुहूर्त होता है ।'
दिन : ३० मुहूर्त का एक दिन होता है । पक्ष : पन्द्रह दिनों का एक पक्ष होता है । मास : दो पक्ष का एक मास होता है। वर्ष : बारह मास का एक वर्ष होता है । पल्योपम : असंख्यात वर्षों का एक पल्योपम होता है। सागरोपम : दस कोडाकोडी पल्योपम का एक सागरोपम होता है ।
उत्सर्पिणी : दस कोडाकोडी सागरोपम का एक उत्सर्पिणी काल होता है। इसमें ६ आरे होते हैं।
अवसर्पिणी : इतने ही काल का एक अवसर्पिणी काल होता है। ,
कालचक्र - उत्सर्पिणी तथा अवसर्पिणी, दोनों को मिलाकर २० कोडाकोडी सागरोपम का एक कालचक्र होता है।
एक पुद्गल परावर्तन काल : अनंत कालचक्रों का एक पुद्गल परावर्तन काल होता है।
१ समय - अविभाज्य अतिसूक्ष्म काल १ जघन्य अन्तर्मुहूर्त - नौ समय १ आवलिका - असंख्यात समय
१ क्षुल्लक भव - २५६ आवलिकाएँ १. वर्तमान समयानुसार एक सेकेंड में ५८२५ आवलिकाओं से कुछ अंश अधिक होता है। २. करोड को करोड से गुणा करने पर कोडाकोडी होता है।
श्री नवतत्त्व प्रकरण