________________
१२९९) अतीर्थ सिद्ध कौन है ? उत्तर : तीर्थ स्थापना से पूर्व मोक्ष में जानेवाली माता मरुदेवी अतीर्थ सिद्ध है। १३००) गृहस्थलिंग सिद्ध कौन है ? उत्तर : भरत चक्रवर्ती । १३०१) अन्यलिंग सिद्ध कौन है ? उत्तर : वल्कलचीरी तापस । १३०२) स्वलिंग सिद्ध कौन है ? उत्तर : गौतमस्वामी आदि। १३०३) स्त्रीलिंग सिद्ध कौन है ? उत्तर : चन्दनबाला आदि । १३०४) पुरुषलिंग सिद्ध कौन है ? उत्तर : गौतमस्वामी आदि। १३०५) नपुंसकलिंग सिद्ध कौन है ? उत्तर : गांगेय मुनि । १३०६) प्रत्येकबुद्ध सिद्ध कौन है ? उत्तर : करकंडु मुनि । १३०७) स्वयंबुद्ध सिद्ध कौन है ? उत्तर : कपिल । १३०८) बुद्धबोधित सिद्ध कौन है ? उत्तर : गौतमस्वामी, सुधर्मास्वामी आदि बुद्धबोधित सिद्ध हैं। १३०९) एकसिद्ध कौन है ? उत्तर : भगवान महावीर एकसिद्ध है, क्योंकि वे एकाकी मोक्ष में गये । १३१०) अनेक सिद्ध कौन है ? उत्तर : भगवान ऋषभदेव, उनके ९९ पुत्र एवं भरत चक्रवर्ती के ८ पुत्र, कुल
१०८ एक ही साथ मोक्ष गये, अतः ये अनेक सिद्ध हैं। १३११) गृहलिंग में एक समय में एक साथ कितने सिद्ध हो सकते हैं ? उत्तर : चार।
श्री नवतत्त्व प्रकरण
३८३