________________
१३१२) अन्य लिंग में एक समय में कितने एकसाथ सिद्ध हो सकते हैं ?
उत्तर : दस ।
१३१३) स्वलिंग में एक समय में कितने एकसाथ सिद्ध हो सकते हैं ? उत्तर : १०८ ।
१३१४) उत्कृष्ट अवगाहना से युगपत् एक समय में कितने सिद्ध हो सकते हैं ? उत्तर : दो ।
१३१५) जघन्य अवगाहना से युगपत् एक समय में कितने सिद्ध हो सकते हैं ?
उत्तर : चार ।
१३१६) मध्यम अवगाहना से युगपत् एक समय में कितने सिद्ध हो सकते हैं ? उत्तर : १०८ ।
१३१७) उर्ध्वलोक में (मेरुचूलिका आदि पर) कितने युगपत् सिद्ध हो सकते हैं ?
उत्तर : चार ।
१३१८) तिर्यग्लोक से एक समय में कितने युगपत् कितने सिद्ध हो सकते हैं ?
उत्तर : १०८ ।
१३१९) समुद्र में एक समय में कितने युगपत् सिद्ध हो सकते हैं ? उत्तर : दो ।
१३२० ) नदी जलाशय में एक समय में युगपत् कितने सिद्ध हो सकते हैं ? उत्तर : तीन ।
१३२१) महाविदेह क्षेत्र की प्रत्येक विजय में से युगपत् कितने मोक्ष जा सकते हैं ?
उत्तर : प्रति विजय में से युगपत् बीस ।
१३२२) नंदनवन से युगपत् कितने मोक्ष जा सकते हैं ?
उत्तर : युगपत् चार ।
१३२३) पांडुकवन में से युगपत् कितने मोक्ष जा सकते हैं ? उत्तर : युगपत् दो ।
१३२४) प्रति कर्मभूमि में से युगपत् कितने मोक्ष जा सकते हैं ?
उत्तर : युगपत् १०८ ।
३८४
श्री नवतत्त्व प्रकरण