________________
३५८) पुद्गल द्रव्य के लक्षण कौन-कौन से हैं ? उत्तर : शब्द, अन्धकार, उद्योत, प्रभा, छाया, आतप, वर्ण, गंध, रस, स्पर्श, ये
पुद्गल के लक्षण हैं। ३५९) शब्द किसे कहते है ? उत्तर : शब्द अर्थात् ध्वनि या आवाज । ३६०) शब्द कितने प्रकार का है ? उत्तर : १. सचित्त, २. अचित्त, ३. मिश्र, शब्द के ये तीन प्रकार हैं । ३६१) सचित्त शब्द किसे कहते है ? उत्तर : जीव के मुख से उच्चरित होता शब्द, सचित्त शब्द कहलाता है । ३६२) अचित्त शब्द किसे कहते है ? उत्तर : पत्थर आदि अजीव पदार्थों के परस्पर संघर्ष से उत्पन्न होने वाला शब्द,
अचित्त शब्द है। ३६३) मिश्र शब्द किसे कहते है ? उत्तर : जीव के प्रयत्न से बजने वाली बांसुरी, वीणा या शंख आदि की आवाज
मिश्र शब्द है। ३६४) व्यक्त और अव्यक्त शब्द किसे कहते है ? उत्तर : विकलेंद्रिय तथा पशु आदि का शब्द स्पष्ट अक्षरात्मक व अर्थात्मक
नहीं होने से अव्यक्त शब्द कहलाता है जबकि मनुष्य का शब्द स्पष्ट
अक्षरात्मक एवं अर्थात्मक होने से व्यक्त शब्द कहलाता है । ३६५) शब्द की उत्पत्ति कहाँ से होती है ? उत्तर : शब्द की उत्पत्ति अष्टस्पर्शी पुद्गल स्कंध से होती है परंतु शब्द स्वयं
___ चतुःस्पर्शी पुद्गल स्कंध है। ३६६) नैयायिक शब्द को किसका गुण मानते हैं ? उत्तर : नैयायिक रूपी शब्द को अरूपी आकाश का गुण मानते है, जो दोषपूर्ण
३६७) जैनदर्शन का शब्द के विषय में क्या अभिमत है ? उत्तर : जैन दार्शनिक शब्द को पुद्गल का गुण मानते हैं । शब्द की उत्पत्ति
-
-
-
-
-
-
-
--
- - २२०
श्री नवतत्त्व प्रकरण