________________
१९३) कौनसे जीव गर्भज कहलाते हैं ? उत्तर : जो माता-पिता का संयोग होने पर गर्भ से उत्पन्न होते हैं, वे जीव गर्भज
कहलाते हैं। १९४) उपपात जन्म किसे कहते हैं ? उत्तर : जो जीव उत्पत्ति स्थान में रहे हुए वैक्रिय पुद्गलों को सर्वप्रथम ग्रहण
करके उत्पन्न होते हैं, उनका जन्म उपपात कहलाता हैं । १९५) कौन-कौन से जीवों का सम्मूछन जन्म होता हैं ? उत्तर : १. एकेन्द्रिय (पृथ्वी आदि ५ स्थावर काय), २. विकलेन्द्रिय, तथा ३.
असंज्ञी पंचेन्द्रिय । १९६) कौन-कौन से जीव गर्भज जन्म की श्रेणी में होते हैं ? उत्तर : संज्ञी पंचेन्द्रिय तिर्यञ्च तथा संज्ञी पंचेन्द्रिय मनुष्य । १९७) किनका उपपात जन्म होता हैं ? उत्तर : देवों तथा नारकी जीवों का उपपात जन्म ही होता हैं । १९८) जीव के लक्षण कितने व कौन-कौन से हैं ? उत्तर : जीव के लक्षण ६ है - १. ज्ञान, २. दर्शन, ३. चारित्र, ४. तप, ५.
वीर्य, ६. उपयोग। १९९) लक्षण किसे कहते हैं ? उत्तर : पदार्थ के असाधारण धर्म को लक्षण कहते हैं। २००) असाधारण धर्म किसे कहते हैं ? उत्तर : जो गुण उसी वस्तु में संपूर्ण रूप से रहता हो और उससे बाहर अन्य
किसी में न पाया जाता हो, उसे असाधारण धर्म कहते हैं। २०१) ज्ञान किसे कहते हैं ? उत्तर : जिसके द्वारा वस्तु को जाना जाता है, वह ज्ञान कहलाता हैं । २०२) दर्शन किसे कहते हैं ? उत्तर : वस्तु के सामान्य धर्म को जानने की शक्ति को दर्शन कहते हैं । २०३) वस्तु में कितने प्रकार के धर्म हैं ? उत्तर : वस्तु में दो प्रकार के धर्म है - १. सामान्य धर्म, २. विशेष धर्म । --
-- १९२
श्री नवतत्त्व प्रकरण
--
---
----
-
--
---