________________
लेश्या - कोश
लेकिन लेश्या शब्द का ज्योति अर्थ भी मिलता है लेकिन वह दोनों धातु अर्थों से मेल नहीं खाता ।
(ख) लिश्= फाड़ना, तोड़ना ; विलिशा टूटा हुआ ।
देखो संस्कृत अंग्रेजी कोष – सम्पादक, आर्थर अन्थोनी मैक्डोनल्ड, प्रकाशकओक्स्फोर्ड विश्वविद्यालय, सन् १६२४ । इस कोश में लेश्या शब्द नहीं है 1
(ग) लिश् ( रिशू का पिछला रूप ) लिश्यते = छोटा होना, कमना ।
लिशति = जाना, सरकना ।
देखो आप्ते संस्कृति अंग्रेजी छात्र कोष पृ० ४८३
लेश कण |
देखो संस्कृति- अंग्रेजी कोष-सर मोनियर मोनियर विलियम् — प्रकाशक मोतीलाल बनारसीदास सन् १६६३ ।
इस कोष में भी लेश्या शब्द नहीं है ।
.०१/३ पाली में लेश्या शब्द
पाली कोषों में लेसा या लेस्सा शब्द नहीं मिलता है। लेस शब्द मिलता है । लेस - (१) कण ।
(२) नकली, बहाना, चालाकी ।
दूसरे अर्थ में Vin : III : 169 में 'लेस' के दश भेद बताये हैं, यथा
जाति, नाम, गोत्र, लिंग, आपत्ति, पत्र, चीवर, उपाध्याय, आचार्य, सेनासन ।
( देखो पाली अंग्रेजी कोश - सम्पादक रिसडै भिडस्- - यकार खण्ड पन्ना ४४प्रकाशक पाली टेक्स्ट सोसाइटी )
( देखो कन्साइज पाली अंग्रेजी कोश — बुद्धदत्त महाथेरा -- प्रकाशक -:
डी सिल्भा सन् १९४६ - कोलम्बो )
लेस शब्द का अर्थ लेस्सा शब्द से नहीं मिलता है ।
.०२ लेश्या शब्द के पर्यायवाची शब्द १ कम्सलेस्सा
(क) छण्हपि कम्मलेसाणं ।
Jain Education International
-यु- चन्द्रदास
उ० अ० ३४ । गा० १ । तृतीय चरण । पृ० १०४५ ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org