________________
लेश्या - कोश
२४७
के द्रव्यों के ग्रहण की निष्पन्नता अथवा भावलेश्या के एक लेश्या से दूसरी लेश्या में परिणमन की निष्पन्नता लेश्यानिवृत्ति ।
-६३ लेश्या और प्रतिक्रमण :
पडिक्कमा म छहिं लेस्साहि - कण्हलेस्साए, नीललेस्साए, काऊलेस्साए, तेऊलेस्साए, पम्हलेस्साए, सुक्कलेस्साए । xxx तस्स मिच्छामि दुक्कडं ।
- आव० अ ४ | सू ६ | पृ० ११६८ आदिल्ल तिणि एत्थं, अपसत्था उवरिमा पसत्थाउ । अपसत्थासु वट्टियं, न वट्ठियं जं पसत्थासु । एसइयारो एया - सु होइ, तस्स य पडिक्कमामिति । पडिकूल वट्टामी, जं भणियं पुणो न सेवेमि ।
— आव० अ ४ । सू ६ । हारि० टीका में उद्धृत मैं छः लेश्याओं का प्रतिक्रमण करता हूँ - उनसे निवृत्त होता हूँ । मेरे लेश्या जनित दुष्कृत निष्फल हों ।
यदि तीन अप्रशस्त लेश्या में वर्तना की हो तथा तीन प्रशस्त लेश्या में वर्तना न की हो तो इस कारण से संयम में यदि किसी प्रकार का अतिचार लगा हो तो उसका मैं प्रतिक्रमण करता हूँ । प्रतिकूल लेश्या में यदि वर्तना की हो तो मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि फिर उसका सेवन नहीं करूंगा ।
• १४ लेश्या शाश्वत भाव है :
रोहा ! लोयंते य, अलोयंते य ; भावा), अणाणुपुव्वी एसा रोहा ! ठाणेहिं, तंजा
'पुव्वि भंते! लोयंते, पच्छा अलोयंते ? पुत्रि अलोयंते पच्छा लोयंते ? जाव - ( पुव्वि एते, पच्छा एते-दुवेते सासया x x x एवं लोयंते एक्केक्केणं संजोएयव्वे इमेहिं
Jain Education International
उवास - वाय- घणउदहि- पुढवी - दीवा य सागरा वासा । नेरइयाई अत्थिय समया कम्माई लेस्साओ ॥ १ ॥ दिट्ठी - दंसण - णाणा - सण्णा - सरीरा य जोग-उवओगे । दव्वपएसा अद्धा किं पुवि लायंते ॥ २ ॥
पज्जव
-भग० श १ | उ ६ । प्र २१६, २२० । पृ० ४०३
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org