________________
लेश्या-कोश प्रथम तीन लेश्या अप्रशस्त तथा पश्चात् की तीन प्रशस्त हैं। (३) संक्लिष्ट-असंक्लिष्ट तओ संकिलिट्ठाओ, तो असंकिलिठ्ठाओ।
ठाण० स्था ३ । उ ४ । सू २२० । पृ० २२० (तओ बाद)
-पण्ण० प १७। उ ४ । सू ४७ । पृ० ४४६ प्रथम तीन संक्लिष्ठ परिणामवाली तथा पश्चात् की तीन लेश्या असंक्लिष्ट परिणामवाली हैं। (४) दुर्गतिगमी-सुगतिगामी तओ दुग्गइगामियाओ, तओ सुगइगामियाओ ।
-पण्ण० प १७ । उ ४ । सू ४७ । पृ० ४४६ (तओ) एवं दुग्गइगामिणीओ, सुगङ्गामिणीओ।
ठाण० स्था ३ । उ ४ । सू २२१। पृ० २२० प्रथम तीन लेश्या दुर्गति ले जानेवाली है तथा पश्चात् की तीन मुगति ले जानेवाली हैं। (५) विशुद्ध-अविशुद्ध. एवं तओ अविसुद्धाओ, तओ विसुद्धाओ। -ठाण० स्था० ३। उ ४ । सू २२० । पृ० २२० (एवं व तओ बाद)
–पण्ण० प १७ । उ ४ । सू ४७ | पृ० ४४६ प्रथम तीन लेश्या ( परिणाम की अपेक्षा ) अविशुद्ध है तथा पश्चात् की तीन विशुद्ध हैं।
.०७ लेश्या पर विवेचन गाथा ____ आगमों में लेश्या पर विवेचन विभिन्न अपक्षाओं से किया गया है। तीन आगमों में यथा-भगवई, पन्नवणा तथा उत्तराज्झययणं में लेश्या पर विशेष विवेचन किया गया है। विवेचन के प्रारम्भ में किन-किन अपेक्षाओं से विवेचन किया गया है इसकी एक गाथा दी गई है। भगवई तथा पन्नवण्णा में एक समान गाथा है तथा उत्तराज्झययणं में भिन्न गाथा है
(क) परिणाम-वन्न-रस-गन्ध-सुद्ध - अपसत्थ-संक्लिट्ठुण्हा । __गइ-परिणाम - पएसो - गाह - वग्गणा - ठाणमप्पबहुं ।
-भग० श ४ । उ १० । गा० १ । पृ० ४६८ -पण्ण० प १७ । उ ४ । गा० १। पृ० ४४५
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org