Book Title: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth
Author(s): Nathmal Tatia, Dev Kothari
Publisher: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth Prakashan Samiti
View full book text
________________
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी मानव हितकारी संघ, राणावास का इतिहास
१८१
.
१९७५
१९७५
१९७६
१९७८
१९७९
१३. महाविद्यालय छात्रावास तीन मंजिला भवन जिसके ५ खण्ड,
कुल ११० कमरे, ३ हाल व सबके आगे बरामदा।
१०,००,०००।१४. महाविद्यालय भोजनालय बड़ा हाल, ४ कोठारगृह, १ बड़ा
रसोईघर, बीच में पक्का प्रांगण, जलकुण्ड ।
७०,०००/१५. सभास्थल
दो मंजिला भवन, नीचे १०.४७० फीट का प्रवचन हाल, आगे व बायें बरामदा, नीचे-ऊपर ४ कमरे, सामने मंच।
३,५०,०००।१६. अतिथिगृह एवं औषधालय दो मंजिला भवन, नीचे व ऊपर २८
कमरे, आगे बरामदा, शोच-स्नानगृह की सुविधा।
२,००,०००/१७. तेरापंथ जैन छात्रावास दो मंजिला भवन, ऊपर-नीचे
१२ बड़े व २ छोटे कमरे, आगे बरामदा, सामने पक्का प्रांगण, रसोईघर।
८,०,०००/१८. अन्य गृह
चौकीदारकक्ष चार, प्याउएं चार, स्नानघर दस, शौचघर पन्द्रह, मूत्रालय पैंतीस, इंजन
घर एक, मोटर-गेरेज एक।। २५०००/१६. बगीचा
साग-सब्जी व अनाज के लिये १७ बीघा जमीन, बिजली से चलने वाला कुआ।
१८०००/२०. कुआ
इंजन तथा बिजली से चलने वाला कुआ, टीनशेड।
१००००।२१. खेल के मैदान
२ हाकी, १ फुटबाल, १ बास्केटबाल, ४ बालिबाल, २ रिंग, २ कबड्डी के मैदान ।
१५०००/२२. कुल भूमि
करीब ७५ बीघा भूमि जिसके चारों ओर पत्थर की पक्की दीवाल ।
४००००/२३. विद्यालय भवन रामसिंह का गुड़ा पक्का भवन, बीच में हाल,
दायें-बायें १० बड़े व ४ छोटे कमरे, आगे बरामदा, कुआ, ३ खेल के
मैदान, कुल २० बीघा जमीन । १०००००/२४. औषधालय भवन रामसिंह का गुड़ा ८ बड़े कमरे, आगे बरामदा
समय-समय पर
१६६६
१६४७
१९७०
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org