Book Title: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth
Author(s): Nathmal Tatia, Dev Kothari
Publisher: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth Prakashan Samiti
View full book text
________________
२२४
कर्मयोगी श्री केसरीमलजी सुराणा अभिनन्दन ग्रन्थ : द्वितीय खण्ड
......
...........................
........................................
उपस्थिति-वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु छात्र की कक्षा में ७५ प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। यदि छात्र अनुपस्थित रहता है तो उसे पाँच पैसे प्रतिदिन अर्थदण्ड देना होता है। सात दिन से अधिक अनुपस्थित रहने पर छात्र का नाम रजिस्टर से पृथक किया जा सकता है। बीमारी अथवा अत्याज्य कारणों से अनुपस्थित रहने की स्थिति में छात्र को अवकाश प्रार्थना पत्र अपने अभिभावक के माध्यम से भेजने पर नियमानुसार अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है।
डाक्टरी परीक्षा-विद्यालय के छात्रों की स्वास्थ्य रक्षा, स्वास्थ्य सुधार एवं संक्रामक रोगों से बचाव की दृष्टि से प्रत्येक छात्र की कम से कम वर्ष में एक बार योग्य अनुभवी डाक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षा की जाती है तथा टीके आदि लगाये जाते हैं। अगर किसी छात्र के शरीर में कोई संक्रामक रोग पाया जाता है तो उसकी समय पर उसके अभिभावक को सूचना प्रेषित कर दी जाती है।
वर्षानुसार छात्र संख्या-इस विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक कुछ अपवादों को छोड़कर प्रति वर्ष छात्रों की संख्या क्रमशः बढ़ती रही है। छात्रों की संख्या निरन्तर बढ़ते रहना इस बात का प्रमाण है कि इस विद्यालय की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। यहाँ के उच्च परीक्षा परिणाम, चरित्र निर्माण, व्यवस्था एवं छात्रों के साथ अध्यापकों के आत्मीय सम्बन्धों के कारण कभी-कभी तो स्थिति यह हो जाती है कि स्थान की कमी अनुभव होने लगती है और प्रवेश के लिए मना करना पड़ता है। अब तक की वर्षानुसार छात्र संख्या दृष्टव्य है।
वर्षानुसार छात्र संख्या (कक्षा १ से ११ तक)
सत्र
संख्या
सत्र
संख्या
५७० ५८५
४८३
६३६ ५५६
५८५
प्रारम्भ १७-१०-४४ १९४४-४५ १९४५-४६ १९४६-४७ १६४७-४८ १९४८-४६ १९४६-५० १९५०-५१ १९५१-५२ . १९५२-५३ . १९५३-५४.. . १६५४-५५ १९५५-५६ १९५६-५७ १९५७-५८ १६५८-५६ १९५६-६० १९६०-६१ १९६१-६२
१९६२-६३ १९६३-६४ १६६४-६५ १९६५-६६ १६६६-६७ १९६७-६८
१९६८-६६ २४२ १९६९-७० २६६ १९७०-७१
१९७१-७२ ३३८ १९७२-७३
१६७३-७४
१९७४-७५ ४८७
१९७५-७६
१९७६-७७ ५४३ १९७७-७८ ५२६ १६७८-७६
१९७९-८० ४५२१६८०-८१
Mornmar ro-xx YOU WO WYSIS
५७१ ६६० ६५५ ५४३ ५४७
५१६
४३७
५५६
६४४
८६० ६१६
६२०
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org