Book Title: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth
Author(s): Nathmal Tatia, Dev Kothari
Publisher: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth Prakashan Samiti
View full book text
________________
विभिन्न छात्रवृत्तियाँ : महत्त्व और प्रकार
मण्डल स्तर पर स्वीकृत की जाने वाली छात्रवृत्तियां १. राजनीतिक पीड़ितों के बच्चों की कक्षा १ से ११ ६ मास तक माता-पिता कारावास में रह चुके हैं छात्रवृत्तियाँ
तथा ३६०० रु० से कम आय हो । २. भारत-चीन युद्ध में मारे गये अथवा
उक्त पूर्ण रूप से अपंग हुए सैनिकों के बच्चों
को छात्रवृत्ति ३. भारत-पाक युद्ध (१९७१) में मारे गये
प्रमाण-पत्र आवश्यक है। तथा पूर्णरूप से अपंग हुए सैनिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति ।
जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर प्रदत्त छात्रवृत्तियां १. अत्यन्त निर्धनता छात्रवृत्ति
६ से ११ वार्षिक आय २५०० रु० से कम हो, वरिष्ठताक्रम
पर कम आय पर चयन होता है। २. मृत राज्यकर्मचारियों के बच्चों को . ३ से ११ कर्मचारी का निधन राज्य-सेवा में रहते हुए छात्रवृत्ति
होने पर। ३. अनुसूचित जाति/जनजाति विमुक्त एवं ६ से ११ समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति जिला शिक्षा घुमन्तु जाति के बच्चों को छात्रवृत्ति
अधिकारी द्वारा दी जाती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियाँ १. योग्यता छात्रवृत्तियां
सैकण्डरी, हायर सैकण्डरी व संस्कृत परीक्षाओं
में संकायानुसार मेरिट वाले छात्रों को। २. राष्ट्रीय छात्रवृत्ति
राज्य में वरिष्ठता क्रम में अंकों के आधार पर
चयनित छात्र-छात्राओं को। कॉलेज निदेशालय से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियां १. राष्ट्रीय छात्रवृत्ति
सैकण्डरी परीक्षा में ६० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को वरिष्ठता सूची के आधार
पर, अभिभावक की आय ५०० रु० से कम हो । २. नीड-कम मैरिट छात्रवृत्ति
सैकण्डरी परीक्षा में ६० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले को, अभिभावक की आय १२०० रु० वार्षिक से कम हो। कम आय वाले
को प्राथमिकता। ३. राष्ट्रीय ऋण छात्रवृत्ति
सैकण्डरी परीक्षा में ५० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को अंकों के आधार पर वरिष्ठता क्रम से चयन, १५०० रुपये मासिक आय से
अधिक न हो। ४. अध्यापकों के बच्चों को राष्ट्रीय
सैकण्डरी में ६० प्रतिशत से अधिक अंक हों। छात्रवृत्ति
शिक्षक की आय ५०० २० माह से अधिक होन ।
--
--
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org