Book Title: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth
Author(s): Nathmal Tatia, Dev Kothari
Publisher: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth Prakashan Samiti
View full book text
________________
.
..
.
.
-:
-
ser
v
erag..
.
.
..
.
..
.
.
..
.
.
.
.
.
.
...
.
.Ram.arya
श्री पी० एच० रुपचन्द डोसी जैन उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, गुड़ा रामसिंह 0 बिजयसिंह पवार, एम० ए०, बी० एड०, भू० पू० प्रधानाध्यापक, गुड़ा रामसिंह
भवन-निर्माण परिचय व इतिहास
गुडारामसिंह गाँव राणावास से करीब १० कि. मी. दूर स्थित है, जहाँ तेरापन्थ जैन समाज के लगभग ८० परिवार निवास करते हैं, इनमें से अधिकांश लोग वर्तमान में अपने व्यापारिक उद्देश्यों की दृष्टि से दक्षिण भारत में निवास करते हैं । इन महानुभावों ने अपने गाँव में एक अच्छे विद्यालय की स्थापना की कल्पना की थी और उसे कार्यरूप में परिणत करने हेतु सबने मिलकर विचार-विमर्श कर करीब एक लाख रुपया एकत्र कर भवन-निर्माण करवाया। भवन-निर्माण हेतु भूमि जिलाधीश पाली के आज्ञा-पत्र संख्या रेवेन्यू १३४२ दि०१४-५-७० द्वारा आवंटित की गई। यह भूमि करीब २० बीघा है। यह पूर्व में खसरा सं० २५३, २५४ व २५५ के अन्तर्गत गोचर भूमि थी।
विद्यालय भवन इस भूमि के मध्य बनाया गया है, जिसमें १५ कमरे व एक बड़ा हॉल है। मैदान इस भवन के चारों ओर बनाये गये हैं। इसी भूमि में एक कुआँ भी खुदवा दिया गया है तथा इसी भूमि में संघ ने एक औषधालय भी बनाकर चालू कर दिया गया है।
प्रारम्भ में यह भवन राज्य सरकार को सौंपने की योजना थी, पर राज्य सरकार द्वारा साज-सज्जा हेतु राशि की मांग की गई जो करीब पन्द्रह बीस हजार होती थी, जिसे जुटाना तत्कालीन परिस्थितियों में सम्भव नहीं था। इसके अलावा राज्य सरकार केवल कक्षा ६ खोलती और इस प्रकार यह विद्यालय केवल उच्च प्राथमिक ही बन पाता ; जबकि स्थानीय लोगों की मांग यहाँ सैकण्डरी स्कूल बनाने की थी।
__इस पर स्थानीय जैन समाज के लोगों ने एकत्र होकर विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया कि इस भवन को राणावास संस्था को सौंप दिया जाय ताकि संस्था यहाँ अपने विद्यालय खोल सके। समाज के गणमान्य व्यक्तियों के विशेष आग्रह व रामसिंह गुड़ा वासियों द्वारा पचास हजार की राशि प्रदान करने के स्पष्ट आश्वासन पर माननीय श्री केसरीमलजी सुराणा ने इसे स्वीकार किया। विद्यालय भवन का उद्घाटन
विद्यालय भवन का विधिवत् उद्घाटन दिनांक १० फरवरी, १९७१ के दिन राजनान्द गाँव (मध्यप्रदेश) निवासी श्रीयुत पूनमचन्द जी कोठारी के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, जिन्होंने अपने नाम से एक अच्छी राशि राणावास संस्था में भेंट स्वरूप प्रदान की थी। भवन-निर्माण श्रीमान् योगेश्वर प्रेमनाथजी, श्री मुल्तानमलजी गुगलिया व श्री पारसमलजी डोसी व अन्य स्थानीय प्रमुख लोगों की देख-रेख में हुआ । विद्यालय की स्थापना
दिनांक एक जुलाई १९७० मिति आषाढ़ बदि तेरस संवत् २०२७ के दिन विद्यालय प्रारम्भ किया गया। यह विद्यालय श्री सुमति शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय, राणावास की शाखा स्कूल में रूप में खोला गया । इसका शुभारम्भ तत्कालीन सरपंच श्री हाथीसिंह जी राठौड़ के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org