Book Title: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth
Author(s): Nathmal Tatia, Dev Kothari
Publisher: Kesarimalji Surana Abhinandan Granth Prakashan Samiti
View full book text
________________
आदर्श निकेतन छात्रावास, राणावास
२४१
गोकुलचन्दजी रामलालजी संचेती जैन तेरापन्थ छात्रावास
इस भवन में भी दो सदन हैं जिनका नामकरण महाप्रज्ञ सदन व केसरी मदन किया गया है। इसमें दस कमरे हैं व इसमें १२५ विद्यार्थियों के निवास की व्यवस्था है।
इस प्रकार कमशः २५०, ७५, १२५ कुल मिलाकर ४५० विद्यार्थियों के निवास स्थान की व्यवस्था है। इससे अधिक विद्यार्थी रख पाना असम्भव है और प्रति वर्ष ४५० से अधिक विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर लेते हैं। बहुत से विद्यार्थियों को प्रवेश न मिलने से निराश होकर लौटना पड़ता है।
इन सब भवनों में कक्षा १ से ११ तक की आवासीय व्यवस्था है। १. जय सदन
कक्षा १ से कक्षा ५ तक २. गोकुलचन्दजी रामलालजी
कक्षा ६ व ७ तक संचेती जैन तेरापंथ छात्रावास ३. आदर्श निकेतन
कक्षा ८ से ११ तक (मुख्य भवन) छात्रावास की फीस
प्रारम्भ में छात्रावास की भोजन फीस बहुत ही कम थी। मगर लगातार महंगाई के कारण समय-समय पर फीसों को बढ़ाना पड़ा। प्रारम्भ में भोजन फीस ६) रु० प्रतिमास थी जो क्रमशः ११), १५), १८), २१), २५), ३२), ३५), ४०), ४५), ५१), ५७), ६५) एवं ७०) तक बढ़ती गई।
वर्तमान में कक्षा १ से ८ तक की भोजन फीस ६५) व अन्य ११) रु० कुल मिलाकर ७६) है। कक्षा से ११ तक ७०) रु० भोजन फीस तथा अन्य ११) रु. है। वर्तमान में छात्रावास की फीसें इस प्रकार हैंकक्षा १ से. तक
कक्षा ६ से ११ तक भोजन ६५)
७०) व्यवस्था धोबी रोशनी
२)५० फूट औषधि मकान किराया
- वर्तमान सत्र १९८०-८१ में छात्रावास में कक्षानुसार संख्या इस प्रकार हैकक्षा १ २ ३ ४ ५ ६ ७ ८ ९ १० ११ कुल छात्र ४ ११ १५ २३ २८ ५१ ४८ ४२ ६२ ६२ ५६ ४३२ छात्रावास से सुविधाएं
छात्रावास की तरफ के छात्रों को काफी सुविधाएँ हैं। यद्यपि भोजन फीस के प्रति छात्र के १००) और १२५) मासिक से कम खर्च नहीं होता है फिर भी फीस क्रमश: ६५) व ७०) रु. मासिक ही है। यह भी इस युग में एक बहुत बड़ी सुविधा है। इस सुविधा के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएँ हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org