________________
भगवती सूत्र - २५ उ. ४ अस्तिकाय के मध्य प्रदेश
परमाणु-पुद्गल आदि सभी के अल्प- बहुत्व अधिकार में द्रव्यार्थ के विचार में परमाणु- पुद्गल के साथ सर्व-कम्पक और निष्कम्पक- ये दो विशेषण लगाये हैं तथा संख्यात प्रदेशी असंख्यात प्रदेशी और अनन्त प्रदेशी, इन तीनों के साथ देश-कम्पक, सर्व-कम्पक और निष्कम्पक- ये तीन विशेषण लगाये हैं । इस प्रकार य ग्यारह पद होते हैं । प्रदेशार्थ के विषय में भी ये ही ग्यारह पद होते हैं । द्रव्यार्थ प्रदेशार्थं उभय के विचार में बाईस पद न बता कर बीस ही पद बताये हैं, इसका कारण यह है कि सकम्पं और निष्कम्प परमाणुओं के द्रव्यार्थ और प्रदेशार्थ, इन दो पदों के स्थान में 'द्रव्यार्थ - अप्रदेशार्थ' यह एक ही पद बनता है। इस प्रकार द्रव्यार्थ प्रदेशार्थ इस उभय पक्ष में बीस ही पद बनते हैं ।
अस्तिकाय के मध्य-प्रदेश
३३३३
१२९ प्रश्न - कइ णं भंते ! धम्मत्थिकायस्स मज्झपएसा पण्णत्ता ? १२९ उत्तर - गोयमा ! अट्ठ धम्मत्थिकायस्स मज्झपएसा पण्णत्ता ।
कठिन शब्दार्थ - मज्झपएसा -- मध्य प्रदेश -- बीच के प्रदेश ।
भावार्थ - १२९ प्रश्न - हे भगवन् ! धर्मास्तिकाय के मध्य प्रदेश कितने कहे हैं ? - १२९ उत्तर - हे गौतम ! धर्मास्तिकाय के मध्य प्रदेश आठ कहे हैं ।
Jain Education International
१३० प्रश्न – कइ णं भंते ! अधम्मत्थिकायस्स मज्झपएसा पण्णत्ता ?
१३० उत्तर - एवं चैव ।
भावार्थ - १३० प्रश्न - हे भगवन् ! अधर्मास्तिकाय के मध्य प्रदेश कितने कहे हैं ? १३० उत्तर - हे गौतम ! इसी प्रकार आठ कहे हैं ।
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org