________________
भगवती सूत्र- श. २५ उ. ७ परिणाम द्वार
-
-
-
णियंठे । अहक्खाए जहा सिणाए । णवरं जइ सलेस्से होजा, एगाए सुक्कलेस्साए होजा (१९)।
भावार्थ-४९ प्रश्न-हे भगवन ! सामायिक संयत सलेशी होते हैं या अलेशी ?
४९ उत्तर-हे गौतम ! सलेशी होते हैं इत्यादि कषाय-कुशीलवत । इसी प्रकार छेदोपस्थापनीय सयत भी। परिहारविशुद्धिक संयत पुलाकवत् । सूक्ष्मसम्पराय संयत, निर्ग्रन्थ के समान है और यथाख्यात संयत, स्नातक के समान है, यदि सलेशी होते हैं, तो एकमात्र शुक्ललेशी होते हैं (१९) ।
विवेचन-लेश्या के विषय में यथाख्यात संयत का कथन स्नातक के समान है । वे सलेशी भी होते हैं और अलेशी भी । यदि स्नातक, सलेशी होते हैं, तो परम शुक्ल-लेश्या वाले होते हैं, किन्तु यथाख्यात संयत शुक्ल-लेश्या वाला ही होता है ।
परिणाम द्वार - ५० प्रश्न-सामाइयसंजए णं भंते ! किं वड्ढमाणपरिणाम होजा, हीयमाणपरिणामे होजा, अवट्ठियपरिणामे होला ? ... ५० उत्तर-गोयमा ! वड्ढमाणपरिणामे जहा पुलाए। एव जाव परिहारविसुद्धिए। ...... भावार्थ-५० प्रश्न-हे भगवन् ! सामायिक संयत, वर्द्धमान परिणाम वाले होते हैं, हीयमान परिणाम वाले होते हैं या अवस्थित परिणाम वाले होते हैं ?
५० उत्तर-हे गौतम ! वर्द्धमान परिणाम वाले होते हैं इत्यादि पुलाक• यत् । इसी प्रकार यावत् परिहार-विशुद्धिक संयत पर्यन्त ।
५१ प्रश्न-सुहुमसंपराए-पुच्छा।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org