________________
३६३४
भगवती सूत्र-श. ३० उ. २ अनन्तरोपपत्रक क्रियावादी.
वही जानना चाहिये। ___ ३ प्रश्न-किरियावाई णं भंते ! अणंतरोववण्णगाणेरइया कि णेरइयाउयं पकरेंति-पुच्छा। __ ३ उत्तर-गोयमा ! णो णेरड्याउयं पकरेंति, णो तिरि०, णो मणु०, णो देवाउयं पकरेंति । एवं अकिरियावाई वि अण्णाणियवाई वि वेणइयवाई वि।
भावार्थ-३ प्रश्न-हे भगवन् ! क्रियावादी अनन्तरोपपन्नक नैरयिक, नैरयिक का आयु बांधते हैं. ?
३ उत्तर-हे गौतम ! नयिक, तियंच, मनुष्य और देव का आयु नहीं बांधते । इसी प्रकार अक्रियावादी, अज्ञानवादी और विनयवादी भी।
४ प्रश्न-सलेस्सा णं भंते ! किरियावाई अणंतरोक्वण्णगा गेरइया किं णेरड्याउयं-पुच्छा।
४ उत्तर-गोयमा ! णो गेरइयाउयं पकरेंति जाव णो देवाउयं पकरेंति । एवं जाव वेमाणिया। एवं सब्वट्ठाणेसु वि अणंतरोववण्णंगा
रइया ण किंचि वि आउयं पकरोति जाव अणागारोवउत्तत्ति । एवं जाव वेमाणिया, णवरं जं जस्स अस्थि तं तस्स भाणियव्वं ।
भावार्थ-४ प्रश्न हे भगवन् ! सलेशी अनन्तरोपपन्नक क्रियावादी नैरयिक, नेरयिक का आयु बांधते हैं ?
'४ उत्तर-हे गौतम ! नरयिक यावत् देव किसी का आयु नहीं बांधते ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org