________________
३७८८
भगवती सूत्र-श. ४१ उ. १
१ उत्तर-हे गौतम ! राशि-युग्म चार कहे हैं । यथा-कृतयुग्म, व्योज, द्वापरयुग्म और कल्योज ।
प्रश्न-हे भगवन् ! ऐसा क्यों कहा कि राशि-युग्म चार कहे हैं । यथाकृतयुग्म यावत् कल्योज ?
उत्तर-हे गौतम ! जिस राशि में से चार-चार का अपहार करते हुए अन्त में चार शेष रहें, उस राशि-युग्म को 'कृतयुग्म' कहते हैं, यावत् जिस राशि में से चार-चार का अपहार करते हुए अन्त में एक शेष रहे, उस राशि युग्म को 'कल्योज' कहते हैं । इस कारण हे गौतम ! यावत् कल्योज कहलाता है।
२ प्रश्न-रासीजुम्मकडजुम्मणेरइया णं भंते ! कओ उववनंति ? २ उत्तर-उववाओ जहा वकंतीए । भावार्थ-२ प्रश्न-हे भगवन् ! कृतयुग्म राशि नैरयिक कहां से आते हैं ?
२ उत्तर-हे गौतम ! उपपात प्रज्ञापना सूत्र के छठे व्युत्क्रान्ति पद के अनुसार।
३ प्रश्न ते णं भंते ! जीवा एगसमएणं केवइया उववनंति ?
३ उत्तर-गोयमा ! चत्तारि वा अट्ठ वा बारस वा सोलस वा संखेजा वा असंखेज्जा वा उववजंति ।
भावार्थ-३ प्रश्न-हे भगवन् ! वे जीव एक समय में कितने उत्पन्न होते हैं?
३ उत्तर-हे गौतम ! चार, आठ, बारह, सोलह, संख्यात या असंख्यात उत्पन्न होते हैं।
४ प्रश्न ते णं भंते ! जीवा किं संतरं उववजंति, णिरंतर उववज्जति ?
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org