________________
३३४६ भगवती सूत्र-श. २५ उ. ५ आवलिका यावत् पुद्गल-परिवर्तन के समय
२५ उत्तर-हे गौतम ! अनागताद्धा (भविष्यत्काल) संख्यात अतीताद्धा, असंख्यात अतीताद्धा और अनन्त अतीताद्धामय नहीं, किन्तु अतीताद्धा काल से अनागताद्धाकाल एक समय अधिक है और अनागताद्धाकाल से अतीताद्धा एक समय न्यून है।
२६ प्रश्न-सव्वद्धा. णं भंते ! किं संखेजाओ तीयद्धाओपुच्छा।
२६ उत्तर-गोयमा ! णो संखेजाओ तीयद्धाओ, णो असंखेजाओ, णो अणंताओ तीयद्धाओ । सव्वद्धा णं तीयद्धाओ साइरेगदुगुणा, तीयद्धा णं सम्बद्धाओ थोचूणए अद्धे । ..
भावार्थ-२६ प्रश्न-हे भगवन् ! सर्वाता संख्यात अतीताद्धा रूप है ?
२६ उत्तर-हे गौतम ! संख्यात, असंख्यात और अनन्त अतीताद्वा रूप नहीं, किन्तु अतीताद्धा काल से सर्वाद्धा कुछ अधिक द्विगुण है और अतीताद्धा काल, सर्वाद्धा से कुछ न्यून अर्द्धभाग है। १: २७ प्रश्न-सव्वद्धा णं भंते ! किं संखेजाओ अणागयद्धाओपुच्छा ।
२७ उत्तर-गोयमा ! णो संखेजाओ अणागयद्धाओ, णोअसंखेजाओ, अणागयद्धाओ णो अर्णताओ अणागयद्धाओ । सव्वद्धा णं अणागयद्धाओथोवूणगदुगुणा,अणागयद्धा णं सव्वद्धाओ साइरेगे अद्धे ।
भावार्थ-२७ प्रश्न-हे भगवन् ! सर्वाता संख्यात अनागताद्धाकाल का है? २७ उत्तर-हे गौतम ! संख्यात, असंख्यात और अनन्त अनागताद्धा
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org