________________
१४८
विमल ज्ञान प्रबोधिनी टीका
स्वीकार करता हूँ ( अदिण्णादाणं वोस्सरामि दिण्णं कप्पणिज्जं अब्भुमि ) अदत्तादान का त्याग करता हूँ, दी गई वस्तु को नित्य स्वीकार करता हूँ ( अबंभं वोस्सरामि, बंभचरिय अब्भुद्वेमि ) अब्रह्म का त्याग करता हूँ, ब्रह्मचर्यव्रत को स्वीकार करता हूँ ( परिग्गहं वोस्सरामि अपरिग्गह अभुमि ) परिग्रह का त्याग करता हूँ, अपरिग्रह व्रत को स्वीकार करता हूँ ( राइभोयणं ) रात्रिभोजन को ( वोस्सरामि ) छोड़ता हूँ । ( दिवाभोयण मेग भुत्तं फासुगं अब्भुमि ) दिन में एक बार प्रासुक भोजन को स्वीकार करता हूँ ( अट्टरूद्ध-ज्झाणं वोस्सरामि ) आर्त- रौद्रध्यान का मैं त्याग करता हूँ ( धम्म
सुक्कज्झाणं अबभुट्टो ) धर्म- शुक्लध्यान को धारण करता हूँ (कह नील- काउ-लेस्सं वोस्सरामि ) कृष्ण-नील कापोत लेश्या का त्याग करता हूँ (उ-पम्म-सुक्क लेस्सं अन्भुट्ठेमि ) पोत / तेज, पद्म, शुक्ल लेश्या को मैं स्वीकार करता हूँ ( आरंभं वोस्सरामि ) आरंभ का त्याग करता हूँ ( अणारंभ अब्भुमि ) अनारंभ को स्वीकार करता हूँ ( असंजमं वोस्सरामि ) असंयम का त्याग करता हूँ ( संजमं अब्युट्ठेमि ) संयम को ग्रहण करता हूँ ( सग्गंथं वोस्सरामि ) सग्रंथ / परिग्रह का त्याग करता हूँ ( णिग्गंथं अब्भुद्वेमि ) नियता को ग्रहण करता हूँ ( सचेलं वोस्सरामि ) वस्त्रावस्था का त्याग करता हूँ ( अचेलं अब्भुमि ) निर्वस्त्रता को ग्रहण करता हूँ ( अलोचं वोस्सरामि ) अलोच का त्याग करता हूँ ( लोचं अब्भुमि ) लोच को स्वीकार करता हूँ ( पहाणं वोरसरामि ) स्नान का त्याग करता हूँ ( अण्हाणं अब्भुमि ) अस्नान को स्वीकार करता हूँ ( अखिदि-सयणं वोस्सरामि ) बिस्तर आदि पर सोने का त्याग करता हूँ (ख्रिदिसयणं अब्भुमि ) भूमिशयन को स्वीकार करता हूँ ( दंतवणं वोस्सरामि ) दाँत धोने का त्याग करता हूँ ( अदंतवणं अब्भुमि ) अदंत धौवन को स्वीकार करता हूँ ( अदि-भोयणं वोस्सरामि ) बैठे-बैठे भोजन करने का त्याग करता हूँ ( ठिदि - भोयण मेग भत्तं अबभुमि ) खड़े-खड़े एक बार भोजन को स्वीकार करता हूँ, अपाणि पत्तं वोस्सरामि ) अपाणिपात्र / बर्तनों में भोजन का त्याग करता हूँ ( पाणिपतं अब्भुमि ) पाणिपात्र / करपात्र को स्वीकार करता हूँ ( कोहं वोस्सरामि ) क्रोध का त्याग करता हूँ ( खंति अब्युट्ठेमि ) क्षमा को स्वीकार करता हूँ ( माणं वोस्सरामि ) मान का त्याग करता हूँ ( मद्दवं अब्भुट्ठेमि ) मार्दव को स्वीकार करता हूँ ( मायं वोस्सरामि ) माया का