________________
६२
द्रव्यसंग्रह-प्रश्नोत्तरी टीका उत्तर- गृहीतनोकर्मवर्गणाओके स्कन्धमेसे कुछ वर्गणामोको योग्य स्थान पर द्रव्येन्द्रियोके आकार परिणमावनेकी शक्तिकी पूर्णताको इन्द्रियपर्याप्ति कहते है ?
प्रश्न १२- श्वासोच्छवासपर्याप्ति किसे कहते है ?
उत्तर- उन नोकर्मवर्गणावोके कुछ स्कन्धोको श्वासोच्छवासरूप परिणमावनेकी शक्ति की पूर्णताको श्वासोच्छवासपर्याप्ति कहते है।
प्रश्न १३-भाषापर्याप्ति किसे कहते है ?
उत्तर-वचनरूप होने योग्य भाषावर्गणाप्रोको वचनरूप परिणमावनेकी शक्तिकी पूर्णताको भाषापर्याप्ति कहते है।
प्रश्न १४-मन पर्याप्ति किसे कहते है ?
उत्तर-द्रव्यमनरूप होने योग्य मनोवर्गणावोको द्रव्यमनके आकार रूप परिणमावने की शक्तिकी पूर्णताको मन पर्याप्ति कहते है।
प्रश्न १५-सज्ञी जीवोके कितनी पर्याप्तिया होती है ? उत्तर- सज्ञी जीवोके छहो पर्याप्तियां होती है । प्रश्न १६- असज्ञी पचेन्द्रिय जीवके कितनी पर्याप्तियां होती है ?
उत्तर-असज्ञी पचेन्द्रिय जीवके मनःपर्याप्तिको छोडकर शेषको पाँच पर्याप्तिया होती है।
प्रश्न १७-चतुरिन्द्रिय जीवके कितनी पर्याप्तिया होती है ?
उत्तर-चतुरिन्द्रिय जीवके आहार, शरीर, इन्द्रिय, श्वासोच्छवास व भाषा पर्याप्ति ये ५ पर्याप्तिया होती है।
प्रश्न १८-त्रीन्द्रिय जीवके कितनी पर्याप्तिया होती है ? उत्तर-त्रोन्द्रिय जीवके भी मन पर्याप्तिको छोडकर बाकी पाँचो पर्याप्तियाँ होती है। प्रश्न १६-द्वीन्द्रिय जीवके कितनी पर्याप्तिया होती है? उत्तर-द्वीन्द्रिय जीवके भी मनःपर्याप्तिके बिना शेप पाँचो पर्याप्तियां होती है। प्रश्न २०-एकेन्द्रिय जीवोके कितनी पर्याप्तिया होती है ?
उत्तर-वादर और सूक्ष्म दोनो प्रकारके एकेन्द्रियजीवोके आहारपर्याप्ति, शरीरपर्याप्ति, इन्द्रियपर्याप्ति और श्वासोच्छवासपर्याप्ति ये ४ पर्याप्तिया होती है।
पश्न २१-चौदह जीवसमासोके पूरे-पूरे नाम क्या है ?
उत्तर- चौदह जीव समासोके नाम इस प्रकार हैं- (१) वादर एकेन्द्रिय पर्याप्त, (२) वादर एकेन्द्रिय अपर्याप्त, (३) सूक्ष्म एकेन्द्रिय पर्याप्त, (४) सूक्ष्म एकेन्द्रिय अपर्याप्त, (५) द्वीन्द्रिय पर्याप्त, (६) द्वीन्द्रिय अपर्याप्त, (७) श्रीन्द्रिय पर्याप्त, (८) श्रीन्द्रिय अपर्याप्त,