Book Title: Dravyasangraha ki Prashnottari Tika
Author(s): Sahajanand Maharaj
Publisher: Sahajanand Shastramala

View full book text
Previous | Next

Page 294
________________ २८६ द्रव्यसग्रह-प्रश्नोत्तरी टीका प्रश्न २०- असख्यातप्रदेशी द्रव्य कौन-कौन है ? उत्तर- जीवद्रव्य, धर्मद्रव्य, अधर्मद्रव्य- ये तीन द्रव्य असख्यातप्रदेशो है। . प्रश्न २१- असख्यातसख्यक द्रव्य कौन-कौन हैं ? उत्तर- कालद्रव्य ही असख्यातसख्यक द्रव्य है अर्थात् कालद्रव्य असख्यात है। प्रत्येक कालद्रव्य लोकाकाशके एक प्रदेशपर अवस्थित है ओर लोकाकाशके एक प्रदेशपर एक ही कालद्रव्य है । लोकाकाशके असख्यात प्रदेश होते है। प्रिश्न २२- अनन्तसख्यात द्रव्य कौन-कौन है ? उत्तर-जीव और पुद्गल द्रव्य- ये दो द्रव्य अनन्तसंख्यक है अर्थात् जीवद्रव्य अनन्तानन्त है और पुद्गलद्रव्य भी अनन्तानन्त है। प्रश्न २३-- नित्यत्व धर्म किन द्रव्योमे पाया जाता है ? उत्तर- यद्यपि सभी द्रव्य स्वत सिद्ध और नित्य है, किन्तु यहाँ उस नित्यत्वको विवक्षा है जिसमे व्यञ्जनपर्यायका न कभी परिवर्तन हुआ और न कभी होगा। इस नित्यश्व की विवक्षासे धर्मद्रव्य, अधर्मद्रव्य, अाकाशद्रव्य और कालद्रव्य- इन चार द्रव्योमे नित्यत्व है। प्रश्न २४-कारणभूत द्रव्य कौन-कौन है ? IN/उत्तर-पुद्गल, धर्मद्रध्य, अधर्मद्रव्य, आकाशद्रव्य और कालद्रव्य- ये ५ द्रव्ध चैत-1 न्यशून्य होनेसे कर्तृत्वको प्रसिद्धि नहीं है, अतः ये कारण ही है । अथवा ये पाँचो द्रव्य शरीर मन, वचन श्वासोच्छ्वास गति स्थिति अवगाह परिणमन आदि कार्यके करने वाले है, किन्तु जीव इन पाच द्रव्योका कुछ कार्य नहीं करता, इस उपकारकी अपेक्षा ये ५ द्रव्य कारण हैं। प्रश्न २५- बहुप्रदेशित्व धर्म किन-किन द्रव्योमे है ? उत्तर- बहुप्रदेशित्व पुद्गल व कालद्रव्यको छोडकर शेष चार द्रव्योमे पाया जाता है | प्रश्न २६- यदि बहुप्रदेशित्व पुद्गलद्रव्यमे नही है तो पुद्गलद्रव्य अस्तिकाय कैसे सिद्ध होगा ? यदि पुद्गलद्रव्य अस्तिकाय नही है तो अस्तिकायकी सख्या ४ ही कहना चाहिये, ५ नही कहना चाहिये ? उत्तर-पुद्गलद्रव्य उपचारसे अस्तिकाय है । सजातीय अनेक द्रव्योका एक पिण्डरूप , स्कध पर्याय पुद्गलद्रव्योकी ही सम्भव है, अतः यह उपचार द्रव्यमे ही हो सकता है । अतः पुद्गलद्रव्यको अस्तिकाय भी माना है और बहुप्रदेशी भी माना है। प्रश्न २७- अमूर्तत्व धर्म किन द्रव्योमे है ? उत्तर- अमूर्तत्व धर्म पुद्गलद्रव्यको छोडकर शेष ५ द्रव्योमे है । क्योकि इन पांच द्रव्योमें रूप, रस, गध, स्पर्श, बिल्कुल सम्भव नही है । प्रश्न २८-जडत्वधर्म किन-किन द्रव्योमें है ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 292 293 294 295 296 297