________________
गाथा ३४
स्त्वसागर कम स्थितिबन्ध हो जाता है तब परस्परसंयुक्त, वादर, अपर्याप्ति, साधारणशरीर, इन तीन प्रकृतियोका बधव्युच्छेद हो जाता है।
प्रश्न २४- नवम बधापसरण किसका और जब होता है ? ।
उत्तर-अष्टम बधापसरणमे होने वाले स्थितिबधसे कम बध होते-होते जब शतपृथसवसागर कम स्थितिबन्ध रह जाता है तब वादर, अपर्याप्ति, प्रत्येक शरीर, इन तीन प्रकृतियोका एक साथ बंधव्युच्छेद होता है।
प्रश्न २५- दशम वापसरण किसका और कब होता है ?
उत्तर- नवम बन्धापसरणमे होने वाले स्थितिबंधसे कम बध होते-होते जब शतपृथक्त्वसागर कम स्थितिबध हो जाता है तब परस्परसयुक्त द्वीन्द्रिय जाति व अपर्याप्ति, इन दो प्रकृतियोका एक साथ बंधव्युच्छेद होता है ।
प्रश्न २६-११वां बधापसरण किसका और कब होता है ?
उत्तर-दशम बंधापसरणमें होने वाले स्थितिबधसे कम बंध होते होते जब शतपृथवत्वसागर कम स्थितिबध हो जाता है तब परस्परसयुक्त त्रीन्द्रिय जाति व अपर्याप्ति- इन दो प्रकृतियोका बन्धव्युच्छेद होता है ।
प्रश्न २७-१२वां बन्धोपसरण किसका और कब होता है ?
उत्तर-- ११वें बन्धापसरणमें होने वाले स्थिनिबंधसे कम बन्ध होते-होते जब शतपृथक्त्वसागर कम स्थितिबन्ध हो जाता है तब परस्परसंयुक्त चतुरिन्द्रिय जाति व अपर्याप्ति, इन दोनो प्रकृतियोका बन्धव्युच्छेद होता है।
प्रश्न २८- १३वा बन्धापसरण किसका और कब होता है ?
उत्तर-१९वें बन्धापसरणमे होने वाले स्थितिवषसे कम बन्ध होते होते जब शतपृथक्त्वसागर कम स्थितिबन्ध हो जाता है तव परस्परसंयुक्त असशो पञ्चेन्द्रियजाति व अपर्याप्ति-इन दोनो प्रकृतियोका बन्धव्युच्छेद होता है ।
प्रश्न २६-१४वां वन्धापसरण किसका और कब होता है ?
उत्तर-१३वे बन्धापसरणमे होने वाले स्थितिबन्धसे कम बन्ध होते होते जव शतपृथक्त्वसागर कम स्थितिबध हो जाता है तब परम्परसंयुक्त संज्ञी पचेन्द्रिय जाति व अपर्याप्ति, एन दोनो प्रकृतियोका बन्धव्युच्छेद हो जाता है।
प्रश्न ३०- १५वां बन्वापसरण किसका और कब होता है ?
उत्तर- १४वें बन्धापसरणमे होने वाले स्थितिबंधसे कम दन्ध होते होते जव शतपृथक्त्वसागर कम स्थितिबन्ध हो जाता है तव परस्परसंयुक्त सूक्ष्म, पर्याप्ति, साधारण शरीर इन तीन प्रकृतियोंका बन्धव्युच्छेद हो जाता है ।