________________
१४४
द्रव्यसंग्रह-प्रश्नोत्तरी टीका प्रश्न १४७-अर्द्धनाराच सहनननामकर्म किसे कहते है ?
उत्तर-जिस कर्मके उदयसे शरीरमे हड्डियां आधी कीलित हो उसको अर्द्धनाराच संहनननामकर्म कहते है।
प्रश्न १४८-कीलक सहनननामकर्म किसे कहते है ?
उत्तर- जिस कर्मके उदयसे शरीरमे हड्डियाँ कीलियोसो स्पष्ट हो उसे कीलकसहनन नामकर्म कहते है । जैसे नन्दर,विकला, शेर . प्रश्न १४६-असप्राप्तसृपाटिका सहनननामकर्म किसे कहते है ?
उत्तर-जिस कर्मके उदयसे शरीरमे हड्डियां नसाजालसे बधी हुई हो उसे असप्राप्तसृपाटिका सहनननामकर्म कहते है।
प्रश्न १५०-स्पर्शनामकर्म किसे कहते है ?
उत्तर-जिस कर्मके उदयसे शरीरमे नियत स्पर्शको निष्पत्ति होती है उसे स्पर्शनामकर्म कहते है।
प्रश्न १५१- स्निग्धस्पर्शनामकर्म किसे कहते है ?
उत्तर-जिस कर्मके उदयसे शरीरमे नियत स्निग्ध स्पर्शको निष्पत्ति होती है उसे स्निग्धनामकर्म कहते है।
प्रश्न १५२- रूक्षस्पर्शनामकर्म किसे कहते है ?
उत्तर- जिस कर्मके उदयसे शरीरमे नियत रूक्ष स्पर्शकी निष्पत्ति होती है उसे रुक्षस्पर्शनामकर्म कहते है।
प्रश्न १५३- शीतस्पर्शनामकर्म किसे कहते है ?
उत्तर-- जिस कर्मके उदयसे शरीरमे नियत शीतस्पर्शकी निष्पत्ति होती है उसे शीतस्पर्शनामकर्म कहते है।
प्रश्न १५४- उष्णस्पर्शनामकर्म किसे कहते है ?
उत्तर- जिस कर्मके उदयसे शरीरमे नियत उष्ण स्पर्शकी निष्पत्ति होती है उसे उष्णस्पर्शनामकर्म कहते है।
प्रश्न १५५- गुरुस्पर्शनामकर्म किसे कहते है ? भारी
उत्तर-- जिस कर्मके उदयसे शरीरमे नियत गुरु नामक स्पर्शकी निष्पत्ति होती है उसे गुरुस्पर्शनामकर्म कहते है।
प्रश्न १५६-- लघुस्पर्शनामकर्म किसे कहते है ? हल्का
उत्तर-जिस कर्मके उदयसे शरीरमे नियत लघु नामक स्पर्शकी निष्पत्ति होती है उसे लघुस्पर्शनामकर्म कहते है ?