________________
-
द्रव्यसंग्रह-प्रश्नोत्तरी टीका प्रश्न ११-द्रव्यव्यञ्जन पर्यायके वितने भेद है ?
उत्तर-द्रव्यव्यञ्जन पर्यायके २ भेद है- (१) स्वभाव द्रव्यव्यञ्जन पर्याय, (२) विभाव द्रव्यव्यञ्जन पर्याय ।
प्रश्न १२-- स्वभाव द्रव्यव्यञ्जन पर्याय किसे कहते है ?
उत्तर- परद्रव्यके सम्बन्धसे रहित केवल एक ही द्रव्यके प्रदेशपरिणमनको स्वभाव द्रव्यव्यञ्जन पर्याय कहते है ।
प्रश्न १३- विभाव द्रव्यन्यजन पर्याय किसे कहते है?
उत्तर-पर द्रव्यके निमित्तसे व सम्बन्ध सहित प्रदेशोके परिणमनको विभाव द्रव्यव्यञ्जन पर्याय कहते है।
प्रश्न १४- पुद्गल द्रध्यमे गुणव्यजनपर्याय क्या क्या होते हैं ?
उत्तर- पांच प्रकारका रूप, पाच प्रकारका रस, दो प्रकारका गध, ४ प्रकारका स्पर्श ये पुद्गल द्रव्यको गुणव्यञ्जन पर्याय है।
प्रश्न १५- कौनसे चार प्रकारका स्पर्श गुणव्यञ्जनपर्याय नहीं है ? ... उत्तर-- गुरु, लघु, कोमल, कठोर, ये चार गुणव्यञ्जनपर्याय नही किन्तुप्रिव्यपर्याय हैं । प्रश्न १६-- गुरु, लघु, कोमल, कठोर ये चार व्यञ्जनपर्याय क्यो नही ?
उत्तर-- यदि ये गुगव्यञ्जन पर्याय होती तो परमाणु अवस्थामे ये रहना चाहिये थे, किन्तु परमाणु मे ये चार स्पर्श होते नहीं है अत. स्कघके याने द्रव्यव्यञ्जनपर्यायके साथ इनका सम्बध होनेसे ये द्रव्य पर्याय ही है।
प्रश्न १७- इस गाथामे कहे गये पर्याय कौनसे पर्याय है ? उत्तर-ये सब विभाव द्रव्यव्यञ्जन पर्याय है। प्रश्न १०- शब्द किसे कहते है ?
उत्तर-भाषावर्गणाके स्कन्धोके सयोग वियोगके कारण जो ध्वनिरूप परिणमन है उसे शब्द कहते है।
प्रिश्न १६- शब्द कितने प्रकारके होते है ?
उत्तर-शब्द दो प्रकारके होते है-- (१) भापात्मक और (-प्रभाषात्मक । प्रश्न २०-भाषात्मक शब्द किसे कहते है ? उत्तर-प्रस जीवोके योगके कारण होने वाली ध्वनिको भाषात्मक शब्द कहते है। प्रश्न २१- भाषात्मक शब्द कितने प्रकारके है ? . उत्तर-भाषात्मक शब्द दो प्रकारके है-- (१) अक्षरात्मक और (अनक्षरात्मक । प्रश्न २२- अक्षरात्मक भाषा कितने प्रकारकी होती है ?