________________
32
जीव-अजीव तत्त्व एवं द्रव्य पुद्गल की विशेषताएँ-गतिशीलता, अप्रतिघातित्व, परिणामीनित्यत्व, सघनता-सूक्ष्मता की विज्ञान से पुष्टि की है।
___पुद्गल की पर्यायें (अवस्थाएँ)-जैसे दर्शन की वैज्ञानिकता, शब्द पर्याय, ध्वनि के विविध प्रयोग, चिकित्सा में उपयोग, छाया चित्रांकन में उपयोग, कपड़े धोने में उपयोग, इलेक्ट्रॉनिक संगीत, रेत का गीत, मिश्र शब्द, भाषा पुद्गल, शब्द का वर्गीकरण, शब्द की गति, भाषा के अभिन्न और भिन्न रूप, तम और छाया, प्रभा-उद्योत, आतप-ताप इन समस्त विषयों के विवेचन में वैज्ञानिक सिद्धान्त, प्रयोग, उदाहरण व प्रमाण से पुष्टि की गई है।