________________
४९४
उ. गोयमा ! कस्सइ अत्थि, करसइ णत्थि,
जस्सऽल्थि अट्ठ
प. एगमेगस्स णं भंते ! सव्वट्ठसिद्धगदेवस्स णेरइयत्ते केवइया दबिंदिया अतीता ?
उ. गोयमा ! अनंता ।
प. केवइया बद्धेल्लगा ?
उ. गोवमा ! णत्थि ।
प. केवइया पुरेक्खडा ?
उ. गोयमा ! णत्थि ।
एवं मणूसवज्जं जाव गेवेज्जगदेवते।
णवरं मणूसत्ते अतीता अनंता ।
प. केवइया बद्धेल्लगा ?
उ. गोयमा ! णत्थि ।
प. केवइया पुरेक्खडा ?
उ. गोयमा ! अट्ठ ।
विजय- वेजयंत जयंत अपराजिवदेवत्ते अतीता करसइ
अत्थि, कस्स णत्थि
जस्सऽ तिथ अट्ठ
प. केवइया बद्धेल्लगा ?
उ. गोयमा ! णत्थि ।
प. केवइया पुरेक्खडा ?
उ. गोयमा ! णत्थि ।
प. एगमेगस्स णं भंते ! सव्वट्ठसिद्धगदेवस्स सव्वट्ठसिद्धगदेवते केवइया दव्वंदिया अतीता ?
उ. गोयमा ! णत्थि ।
प. केवइया बखेल्लगा ?
उ. गौयमा ! अड
प. केवइया पुरेक्खडा ?
उ. गोवमा ! णत्थि
प. णेरइयाणं भंते ! णेरइयत्ते केवइया दव्विंदिया अतीता ?
उ. गोयमा ! अनंता ।
प. केवइया बद्धेल्लगा ?
उ. गोयमा ! असंखेज्जा ।
प. केवइया पुरेक्खडा ?
उ. गोयमा ! अनंता।
प णेरइयाणं भंते! असुरकुमारते केवइया दव्विंदिया अतीता ?
उ. गोयमा ! अनंता ।
प. केवइया बद्धेल्लगा ।
उ. गोयमा ! णत्थि ।
प. केवइया पुरेक्खडा ?
द्रव्यानुयोग - (१)
उ. गौतम ! किसी के होती हैं और किसी के नहीं होती हैं। जिसके होती है, उसके आठ होती हैं।
प्र. भन्ते ! प्रत्येक सर्वार्थसिद्धदेव की नारक के रूप में अतीत द्रव्येन्द्रियां कितनी है?
उ. गौतम ! अनन्त हैं।
प्र. बद्ध द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! नहीं हैं।
प्र. पुरस्कृत द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! नहीं हैं।
इसी प्रकार मनुष्य को छोड़कर ग्रैवेयक देव पर्याय पर्यन्त द्रव्येन्द्रियां कहनी चाहिए।
विशेष - मनुष्य के रूप में अतीत द्रव्येन्द्रियां अनन्त हैं।
प्र. बद्ध द्रव्येन्द्रियां कितनी है?
उ. गौतम ! नहीं हैं।
प्र. पुरस्कृत द्रव्येन्द्रियां कितनी है ?
उ. गौतम ! आठ हैं।
विजय, वैजयन्त, जयन्त और अपराजितदेव के रूप में अतीत द्रव्येन्द्रियां किसी के हैं और किसी के नहीं है।
जिसके हैं, उसके आठ हैं।
प्र. बद्ध द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! नहीं हैं।
प्र. पुरस्कृत द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! नहीं हैं।
प्र. भन्ते ! प्रत्येक सर्वार्थसिद्धदेव की सर्वार्थसिद्धदेव के रूप में
अतीत द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! नहीं हैं।
प्र. बद्ध द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! आठ हैं।
प्र. पुरस्कृत द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! नहीं हैं।
प्र. भन्ते ! बहुत से नैरयिकों की नारक रूप में अतीत द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! अनन्त हैं।
प्र. बद्ध द्रव्येन्द्रियां कितनी है ?
उ. गौतम ! असंख्यात हैं।
प्र. पुरस्कृत द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम ! अनन्त हैं।
प्र. भन्ते ! बहुत-से नैरयिकों की असुरकुमार के रूप में अतीत द्रव्येन्द्रियां कितनी है?
उ. गौतम ! अनन्त हैं।
प्र. बद्ध द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?
उ. गौतम नहीं है।
प्र. पुरस्कृत द्रव्येन्द्रियां कितनी हैं ?