________________
खून भरा कपड़ा खून से साफ नहीं हो सकता । कपड़े को धोने के लिए पानी आवश्यक है, खून नहीं । परन्तु मनुष्य सुनता ही नहीं है, और
अभी तक रक्त के कपड़े को रक्त से ही धोने का प्रयत्न कर रहा है । इसलिए शान्ति दृष्टिगोचर नहीं हो रही है। जो देश धनी हैं, वे भी अशान्त हैं और जो निर्धन हैं, वे भी अशान्त हैं । लूटमार मच रही है । सर्वत्र परेशानी और बेचैनी है। इन सब का मूल कारण परिग्रह है।
65