________________
थोकडा संग्रह |
अवधि ज्ञान देखने का संस्थान आकार:- १ नेरियों का अवधि ज्ञान त्रापा ( त्रिपाई) के आकार २ भवन पति का पाला के आकार ३ तिर्येच का तथा मनुष्य का अनेक प्रकार का है ४ व्यन्तरे का पट वाजिन्त्र के प्रकार : ५ ज्योतिषी का झालर के आकर ६ बारह देवलोक का ऊ मृदंग आकार ७ नव ग्रीयवेक का फूलों की चंगेरी के आकार व पांच अनुत्तर विमान का अवधिज्ञान कंचुकी के आकार होता है ।
२७६)
नारकी देव का अवधि ज्ञान - १ अनुगामिक २ अप्रतिपाति ३ अवस्थित एवं तीन प्रकार का ।
मनुष्य और तिर्यच का - १ अनुगामिक २ अनानुगामिक ३ वर्धमानक ४ हाय मानक ५ प्रतिपाति ६ प्रतिपाति ७ अवस्थित ८ अनवस्थित होता है ! यह विषय द्वार प्रमुख प्रज्ञापना सूत्र के ३३ वें पद से लिखा है । नंदि सूत्र में संक्षेप में लिखा हुवा है ।
मनः पर्यव ज्ञान का विस्तार
मन पर्यव ज्ञान के चार भेद:
१ लधि मन:- यह अनुत्तर वासी देवों को होता है ।
२ संज्ञा मन:- यह संज्ञी मनुष्य व संज्ञी तिर्यच को होता है ।
For Private & Personal Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org