________________
( ५२२)
थोकडा संग्रह।
उपशम समक्ति ज० उ० अं० मु०, क्षयोप० और वेदक की स्थिति ज० अं० मु०, उ०६६ सागर जाजरी ।
८ अन्तर द्वार-क्षायक समकित में अन्तर नहीं पड़े । शेष ३ में अन्तर पड़े तो ज० अं० उ० अनन्त काल यावत् देश न्यून [ उणा ] अर्ध पुद्गल परावर्तन ।
६ निरन्तर द्वार:-चायक समाकित निरन्तर पाठ समय तक आवे शेष ३ समकित पावलिका के असं. में भाग जितने समय निरन्तर आवे ।
१० प्रागरेश द्वार-क्षायक समकित एक वार ही आवे । उपशम समकित एक भव में ज० १ वार उ०२ बार आवे और अनेक भव आश्री ज० २ वार आवे शेष २ समकित एक भव पाश्री ज० १ वार उ० असंख्य वार और अनेक भव आश्री ज०२ वार उ असंख्य वार अवे।
११ क्षेत्र स्पशना द्वार:-क्षायक समकित समस्त लोक स्पर्श [ केवली सम्म० आश्री ] शेप ३ सम देश उण सात राजू लोक स्पर्श।।
१२ अल्प बहुत्व द्वार:-सर्व से कम उपशम सम० वाला, उनसे वेदक समक्ति वाला असंख्यात गुणा, उनसे क्षयोप० सम० वाला असंख्यात गुणा, उनसे क्षायक सम० वाला अनन्त गुणा (सिद्धापेक्षा )।
॥ इति समक्ति के ११ हार सम्पूर्ण ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
___www.jainelibrary.org