________________
षद्रव्य पर ३१ द्वार।
( ५६७)
अनन्त गुण, उनसे काल द्रव्य के प्रदेश अनन्त गुणा, उनसे आकाश-प्रदेश अनन्त गुणा ।
द्रव्य और प्रदेश का एक साथ अल्पब हुत्व:--सर्व से कम धर्म, अधर्म, आकाश के द्रव्य, उनसे धर्म अधर्म के प्रदेश असंख्यात गुणा । उनसे जीव द्रव्य अनं० उनसे जीव के प्रदेश असं० उनसे पुद्गल द्रव्य अनं० उनले ५० प्रदेश प्रसं०, उनसे काल के द्रव्य प्रदेश अनं, उन से आकाश प्रदेश अनन्त गुणा ।
॥ इति षद् द्रव्य पर ३१ द्वार सम्पूर्ण ॥
Homeo
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org