________________
भाषा-पद।
( ६६६) लोक के अन्त भाग तक चले जाते हैं, जो अभेदाते पुद्गल निकलें तो संख्यात योजन जाकर [विध्वंसी] लय पा जाते हैं।
(११) भाषा के भेदाते पुद्गल निकलें । वो ५ प्रकार से (१( खण्डा भेद-पत्यर, लोहा, काष्ट आदि के टुकड़े बत् (२) परतर भेद-अवरख के पुडवत् (३) चूर्ण भेदधान्य कठोल वत् (४) अगुतड़िया भेद-तालाब की सूखी मिट्टी यत् (५) उक्करिया भेद-कठोल आदि की फलीयां फटने के समान इन पांचों का अल्प बहुत्व-सर्व से कम उकुकरिया, उनसे अणतडिया अनन्त गुणा, उनसे चूर्णिय अनन्त गुणा, उनसे परतर अनन्त गुणा, उनसे खण्डाभेद भेदाते पुद्गल अनन्त गुणा ।
(१२) भाषा पुद्गल की स्थिति ज० अं० मु० की
(१३) भाषक का आन्तरा ज० अं० मु०; अनन्त काल का (वनस्पति में जाने पर)।
(१४) भ पा पुदल काया योग से ग्रहण किये जाते हैं। (१५) भाषा पुद्गल वचन योग से छोड़े जाते हैं ।
(१६) कारण-मोह और अन्तराय कर्म के क्षयोपशम और वचन योग से सत्य और व्यवहार भाषा बोली जाती है । ज्ञानावरण और मोहकर्म के उदय से और वचन योग से प्रसत्य और मिश्र भाषा बोली जाती है। केवली सत्य और व्यवहार भाषा ही बोलते हैं । उनके चार पातिक
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org