________________
( ६८६ )
अनुमान प्रमाण- जो वस्तु अनुमान से जानी जावे इसके ५ भेद
१ कारण से - जैसे घट का कारण मिट्टी हैं, मिट्टी का कारण घट नहीं |
२ गुण से- जैसे पुष्प में सुगन्ध, सुवर्ण में कोमलता, जीव में ज्ञान ।
३ श्रसरण - जैसे घूँवे से अग्नि, बिजली से बादल यदि समझना व जानना ।
४ श्रवयवेणं- जैसे दंतूशल से हाथी चूडियों से स्त्री, शासन रुचि से समकिति जानना ।
दिहि सामन्न - सामान्य से विशेष को जाने जैसे १ रुपये को देख कर अनेक रुपये जाने । १ मनुष्य को देखने से समस्त देश क मनुष्यों को जाने ।
प्रमाण - नय /
अच्छे बुरे चिन्ह देख कर तीनों ही काल के ज्ञान की कल्पना अनुमान से हो सकती है ।
उपमा प्रमाण - उपमा देकर समान वस्तु से ज्ञान (जानना) करना | इसके ४ भेद - ( १ ) यथार्थ वस्तु को यथार्थ उपमा ( २ ) यथार्थ वस्तु को यथार्थ उपमा (३) ययार्थ वस्तु को यथार्थ उपमा और ( ४ ) अ यथार्थ वस्तु को अयथार्थ उपमा |
१० सामान्य विशेष - सामान्य से विशेष बलवान है । समुदाय रूप जानना सो सामान्य । विविध भेदानु
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org