________________
( ६५४)
थोकडा संग्रह।
भवनपति विस्तार भवनपति देवों के २१ द्वार-१ नाम २ बासा ३ राजधानी ४ सभा ५ भवन संख्या ६ वर्ण ७ वस्त्र ८ चिन्ह ६ इन्द्र १० सामानिक ११ लोकपाल १२ त्रयस्त्रिंश १३ आत्म रक्षक १४ अनीका १५ देवी १६ परिषद १७ परिचारणा १८ वैक्रिय १६ अवधि २० सिद्ध २१ उत्पन्न द्वार।
१ नाम द्वार-१० भेद-१ असुर कुमार २ नाग कुमार ३ सुवर्ण कुमार ४ विद्युत कुमार ५ अग्नि कुमार ६ द्वीप कुमार ७ दिशा कुमार ८ उदधि कुमार ६ वायु कुमार १० स्तनित् कुमार ।
२ वासा द्वार-पहेली नरक के १२ आन्तराओं में से नीचे के १० आन्तराओं में दश जाति क भवनपति रहते हैं।
३ राजधानी द्वार-भवनपति की राजधानी तिर्छ लोक के अरुण वर द्वीप-समुद्रों में उत्तर दिशा के अन्दर 'अमर चंचा ' बलेन्द्र की राजधानी है और दूसरे नवनिकाय के देवों की भी राजधानियें हैं । दक्षिण दिशा में • चमर चंचा' चमरेन्द्र की और नव निकाय के देवों की भी राजधानियें हैं।
४ सभा द्वार-एकेक इन्द्र के पांच सभा हैं
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org