________________
बड़ा बांसठीया।
( ३१७)
७ त्रस काय में-जीव के भेद १-एकेंद्रिय के चार छोड़ कर । गुण स्थानक १४, योग १५ उपयोग १२ लेश्या ६।
८अकाय-जीव के भेद नहीं, गुण स्थानक नहीं योग नहीं, उपयोग २ केवल के, लेश्या नहीं।
सकाय प्रमुख आठ बोल में रहे हुवे जीवों का अल्प बहुत्व ।
१ सर्व से कम त्रस काय २ इससे तैजस काय असं. ख्यात गुणा ३ इससे पृथ्वी काय दिशाधेिक ४ इससे अप् काय विशेषाधिक ५ इससे वायु काय विशेषाधिक ६इससे अकाय अनन्त गुणा ७ इससे वनस्पति काय अनंत गुणा ८इससे सकाय विशेषाधिक ।
५ योग द्वार सयोग में-जीव के भेद १४, गुण स्थानक १३ प्रथम योग १५ उपयोग १२, लेश्या ६ ।
२ मन योग में-जीव का भेद १ संज्ञी का पर्याप्त गुण स्थानक १३, योग १४, कार्मण का छोड़ कर, उपयोग १२ लेश्या ६।
३ वचन योग में जीव के भेद ५ बेइन्द्रिय, त्रिइन्द्रिय चौरिन्द्रिय, असंज्ञी पंचेन्द्रिय, संज्ञी पंचेन्द्रिय एवं ५ का पर्याप्त गुण स्थानक १३, योग १४ कामण छोड़ कर उपयोग १२ लेश्या ६।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org