________________
श्रीता अधिकार ।
( ३५३ )
नहीं वैसे एकेक श्रोता व्याख्यानादि सुने तो सवे भूल जावे परन्तु धारे नहीं।
४ एक घड़ा नया है, इसमें पानी भरे तो थोड़ा२ जम कर बह जावे व सारा घड़ा खाली हो जावे वैसे एकेक श्रोता ज्ञानादि अभ्यास करे परन्तु थोड़ा थोड़ा करके भूल जावे।
५ एक घडा दर्गन्ध वासित है इसमें पानी भरे तो वो पानी के गुण को बिगाड़े वैसे एकेक श्रोता मिथ्यात्वादिक दुर्गन्ध से वासित हैं । सूत्रादिक पढ़ने से यह ज्ञान के गुण को बिगाड़ते हैं ( नष्ट करते हैं)।
६ एक धड़ा सुगन्ध से वासित है इसमें यदि पानी भरे तो वो पानी के गुण को बढ़ावे वैसे एकेक श्रोता समकितादिक सुगन्ध स वासित हैं व सूत्रादिक पढ़ाने से यह ज्ञान के गुण को दिपाते हैं।
७ एक घड़ा कच्चा है इसमें पानी भरे तो वो पानी से भीज कर नष्ट हो जावे, वैसे एकेक श्रोता (अल्प बुद्धि वाले ) को सूत्रादिक का ज्ञान देने से-नय प्रमुख नहीं जानने से वो ज्ञान से व मार्ग से भ्रष्ट होवे।
८एक बड़ा खाली है । इसके ऊपर ढक्कन ढाक कर वर्षा समय नेवां के नीचे इसे पानी झेलने के लिये रखे अन्दर पानी आवे नहीं परन्तु पेंदे के नीचे अधिक पानी हो जाने से ऊपर तिरने (तेरने) लगे व पवनादि से भीत
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org