________________
पुद्गल परावर्त ।
(३७३)
चोथे काल चक के चोथे समय में मरे, बीचमें नियम के बिना किसी भी समय में मरे ( यह हिसाब में नहीं गिना जाता ) एवं एक काल चक्र के जितने समय होवे उतने काल चक्र के अनुक्रम से नियमित समय में मरे।
७ भाव से बादर पुद्गल परावत-जीव के असंख्यात परिणाम होते हैं जिनमें से प्रथम परिणाम पर मरे पश्चात् ३-२ ५.४-७-६ एवं अनुक्रम के बिना प्रत्येक परिणाम पर मरे व मर कर असंख्यात परिणाम पूर्ण करे। ___ ८ भाव से सूक्ष्म पुद्गल परावर्त-जीव के असंख्यात परिणाम होते हैं उनमें से प्रथम परिणाम पर मरे पश्चात् बीच में कितना ही समय जाने बाद दूसरे परिणाम पर, व अनुक्रम से तीसरे परिणामें चोथे परिणामें एवं असंख्य परिणाम पर मर कर पूर्ण करे ।
के इति गुण द्वार*
३ त्रिसंख्या द्वार १ पुद्गल परावर्त-सर्व जीवों ने कितने किये २ एक वचन से एक जीव ने २४ दंडक में कितने पुल परावर्त किये ३ बहु वचन से सर्व जीवों ने २४ दंडक में कितने पुद्गल परावर्त किये।
१ सर्व जीवों ने-औदारिक पुद्गल परावर्त्त; वैक्रिय पुद्गल परावर्त; तैजस् पुद्गल परावर्त; आदि ये सातों पुद्गल परावर्त अनन्त अनन्त वार किये ७ ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org