________________
(
४२० )
३. कौन सा व्यक्ति काम-वासना संबंधी आसक्ति और भव-वासना संबंधी आसक्ति, इन दोनों प्रकार को आसक्तियों से विमुक्त है ?
अर्हत्--यह व्यक्ति काम-वासना संबंधी आसक्ति और भव-वासना-संबंधी आसक्ति इन दोनों आसक्तियों से विमुक्त है ।
चार-चार प्रकार के व्यक्तियों का वर्गीकरण
१. कौन सा व्यक्ति उस बादल के समान है जो गरजता है पर बरसता नहीं?
जो कहता बहुत है पर करता कुछ नहीं-यही व्यक्ति उस बादल के समान है जो गरजता है पर बरसता नहीं ।
२. कौन सा व्यक्ति उस बादल के समान है जो बरसता है, पर गरजता नहीं ? ____जो करता है, पर कहता नहीं, ऐसा व्यक्ति उस बादल के समान है जो बरमता है पर गरजता नहीं ।
३. कौन सा व्यक्ति उस बादल के समान है जो गरजता भी है और बरसता
जो कहता भी है और करता भी है, वही व्यक्ति उस बादल के समान है जो गरजता भी है और बरसता भी है ।
४. कौन सा व्यक्ति उस बादल के समान है जो गरजता भी नहीं और बरसता भी नहीं ? ___ जो न कहता है और न करता है, वही व्यक्ति उस बादल के समान है जो गरजता भी नहीं और बरसता भी नहीं।
इसी वर्गीकरण का एक और सुन्दर उपमा के द्वारा व्यक्तियों के चार प्रकार का विभाजन देखिए--
१. कौन सा व्यक्ति उस चूहे के समान है जो अपने बिल तो खोदकर तैयार करता है, किन्तु उसमें रहता नहीं ? ___ जो व्यक्ति सुत्त, गाथा, उदान, जातक आदि ग्रन्थों का अभ्यास तो करता है किन्तु चार आर्य सत्यों का स्वयं साक्षात्कार नहीं करता, वही व्यक्ति उस चहे के समान है जो अपना बिल तो खोदकर तैयार करता है, किन्तु उसमें रहता नहीं।